राजिम कुंभ मेला स्थल में यूनिसेफ एवं एनएसएस वालंटियर ने कुपोषण मुक्त पंचायत और प्लास्टिक मुक्त छत्तीसगढ़ का दिया संदेश

admin
2 Min Read

० आओ मिलकर कुपोषण दूर भगाए, प्लास्टिक हटाओ जीवन बचाओ के नारे से लोगों को किया जा रहा जागरूक

रायपुर(deshabhi.com)।राजिम कुंभ कल्प 2024 मेला स्थल में यूनिसेफ एवं एनएसएस वॉलंटियर के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। 27 से 29 फरवरी तक चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत वालंटियर द्वारा कुपोषण मुक्त पंचायत एवं प्लास्टिक मुक्त छत्तीसगढ़ का संदेश दिया जा रहा है। स्वयं सेवकों द्वारा आओ मिलकर कुपोषण दूर भगाए, प्लास्टिक हटाओ जीवन बचाओ के नारे से लोगो को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही शिशु संरक्षण माह के तहत शिशु के देखभाल और टीकाकरण के महत्व को भी बताया जा रहा है। इसी थीम पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चों को कुपोषण मुक्त कराना, गर्भवती महिलाओं के लिए आयरन की दवाई, गरम भोजन, एएनसी जांच के महत्व का प्रचार-प्रसार करना है। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और एएनएम की भूमिका के बारे में भी विस्तार से जानकारी दिया जा रहा है।

   इसी तारतम्य में मंगलवार को मेला स्थल में श्री राजीव लोचन मंदिर से लेकर कुलेश्वर मंदिर तक रैली निकालकर लोगो को प्रेरित किया गया। रैली में शासकीय महाविद्यालय छुरा के 26 वॉलंटियर एवं स्टाफ तथा यूनिसेफ जिला सलाहकार चित्रा साहू, सीजीडबल्यूटीपी फाउंडेशन से रमेश कसा, प्रोग्राम मैनेजर एवं टीम उपस्थित थे। सभी वॉलंटियर को एएसपी श्री डीसी पटेल एवं डीएसपी सुश्री निशा सिन्हा द्वारा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
Share this Article
Leave a comment