इतिहास में आज 28 जनवरी : पंजाब केसरी’ लाला लाजपत राय की जयंती आज

admin
2 Min Read

इतिहास के पन्नो को पलट के देखेंगे को पाएंगे हर दिन अपने आप में महत्व रखता है. इसी कड़ी में आज हम जानेंगे 28 जनवरी के इतिहास के बारे में. 28 जनवरी साल 1865 में ‘पंजाब केसरी’ (Punjab Kesari) के नाम से मशहूर स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय का जन्म (Birth of freedom fighter Lala Lajpat Rai) हुआ था. लालाजी कम उम्र में ही आजादी के संघर्ष में शामिल हो गए थे. 30 अक्टूबर 1928 को साइमन कमीशन (simon commission) के विरोध की लालजी अगुवाई कर रहे थे. इस दौरान अंग्रेज अधिकारीयों ने विरोध कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज कर दी.. इस लाठीचार्ज में लालजी बुरी तरह घायल हो गए. इसी चोट की वजह से 17 नवंबर 1928 को उनका निधन हो गया. अपने ऊपर हुए आत्मघाती हमले के दौरान लालजी ने कहा था कि ‘मेरे शरीर पर पड़ी एक-एक लाठी ब्रिटिश साम्राज्य के ताबूत की आखिरी कील साबित होगी’, और असल में ऐसा हुआ भी.

आज के इतिहास की दूसरी घटना अंतरिक्ष विज्ञान से जुड़ी हुई है. 28 जनवरी साल 1986 ये वहीं काला दिन था जब अमेरिकी अंतरिक्ष यान ‘चैलेंजर’ (Spacecraft ‘Challenger’) दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस विमान ने अमेरिका के फ्लोरिडा से उड़ान भरी थी और उड़ान भरने के महज 73 सेकेंड बाद इसमें विस्फोट हो गया. इस विमान में सवार सभी सात अंतरिक्ष यात्रियों की हादसे में मौत हो गई. बता दें इस यान में एक शिक्षक भी सवार थे. जिसका चयन अंतरिक्ष में जाने वाले पहले असैन्य नागरिक के तौर पर हुई थी.

देश-दुनिया में 28 जनवरी का इतिहास
1819: सर स्टैमफोर्ड रैफल्स ने सिंगापुर की खोज की.

1835: पश्चिम बंगाल में कलकत्ता मेडिकल कॉलेज शुरु हुआ.

1928: देश के प्रमुख फिजिस्‍ट राजा रामन्‍ना का जन्म हुआ.

1990: रोमानिया में सत्ता परिवर्तन की मांग को लेकर व्यापक प्रदर्शन हुआ.

1999: भारत में पहली बार संरक्षित भ्रूण से मेमने का जन्म हुआ

Share this Article
Leave a comment