कई बार कुंडली में शनि दोष या शनि कमजोर होने के कारण जातक को जीवन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. इसके अलावा शनि की ढैय्या और साढ़ेसाती में भी शनि का दुष्प्रभाव जातकों को परेशान करता है. इन सब चीजों से छुटकारा पाने के लिए चैत्र माह की अमावस्या बेहद खास मानी गई है.
इस साल चैत्र की अमावस्या की 8 अप्रैल को है. इस बार ये अमावस्या बेहद खास इसलिए भी है, क्योंकि यह सोमवार के दिन पड़ रही है. साथ ही इस दिन सूर्य ग्रहण भी है. ऐसी मान्यता है कि अगर सोमवती अमावस्या पर उपाय करें तो शनि दोष से काफी हद तक राहत मिल जाती है. तो आइए जानते हैं ये उपाय…
सभी अमावस्या में सबसे खास
8 अप्रैल को सोमवती अमावस्या पड़ रही है. सभी अमावस्या में सोमवती अमावस्या बेहद शुभ मानी गई है. इस दिन अगर जातक भगवान भोलेनाथ की पूजा आराधना करें और पितृ तर्पण करें तो जातक के जीवन में सभी तरह के दुख-समस्या समाप्त हो जाते हैं. साथ ही इस दिन कुछ उपाय करने से शनि दोष में भी राहत मिलती है.
शनि दोष से मुक्ति के लिए करें ये उपाय
– सोमवती अमावस्या के दिन सूर्योदय से पहले स्नान कर पीपल वृक्ष के नीचे कच्चा दूध में मिश्री मिलाकर अर्पण करें. साथ ही तीन सरसों का तेल का दीपक जलाकर पीपल वृक्ष की 108 बार परिक्रमा करें. इस दौरान ”ऊँ शं शनैश्चराय नमः” मंत्र का जाप करते रहें.
– सोमवती अमावस्या के दिन भगवान शिव के शिवलिंग के ऊपर जल में तिल मिलाकर अर्पण करें. साथ ही मदार का फूल शिवलिंग पर अर्पण करें. इससे जीवन में शनि दोष से छुटकारा मिल जाएगा और कुंडली में शनि मजबूत हो जाएगा.
– सोमवती अमावस्या के दिन रोटी में सरसों तेल मिलाकर और गुड़ डालकर अगर जातक काले कुत्ते को खिलाता है तो शनिदेव से के दुष्प्रभाव से राहत मिलती है. जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. सुख समृद्धि में वृद्धि होती है.
.