दुर्ग(deshabhi.com)। पीएमओ कार्यालय में पदस्थ अधिकारी के भिलाई स्थित निवास पर चोर गिरोह ने हाथ साफ किया है. आरोपियों ने अफसर के घर से सोने-चांदी के ज़ेवर समेत 300 अमेरिकी डॉलर भी उड़ा ले गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस शातिर चोरों की तलाश में जुट गई है.
बता दें कि स्मृति नगर चौकी क्षेत्र में मॉडल टाउन शिवाजी चौक निवासी रजत द्विवेदी ऑफिसियल टूर पर जगदलपुर गए थे. पत्नी मोनिका भी 24 फ़रवरी को घर पर ताला लगाकर अपनी बहन के घर कर्नाटक गई हुई थी. आरोपियों ने 25 फ़रवरी की रात अफसर के घर से सोने-चांदी के ज़ेवर समेत 300 अमेरिकी डॉलर पार कर दिया. जिसकी वैल्यू भारतीय रुपये में लगभग 28500 के बराबर है.
घटना के बाद अफसर के पड़ोसी नरेश ने अफसर को जानकारी दी. शिकायत के अनुसार 3.5 तोले की 2 नग सोने की चेन, सोने का कंगन-टॉप्स और 300 अमेरिकन डॉलर,10 हजार नगद चोरी होने की जानकरी दी गई है. स्मृति नगर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.