इतवारी राम यादव विद्यालय के विद्यार्थीयों को इंटर्नशिप के माध्यम से अस्पतालों में मिला प्रशिक्षण

admin
1 Min Read

भाटापारा(deshabhi.com)।व्यावसायिक शिक्षा प्रणाली के अंतर्गत इतवारी राम यादव शा बहु उच्च माध्यमिक विद्यालय भाटापारा में संचालित हेल्थ केयर ट्रेड के कक्षा ग्यारहवीं एवं बारहवीं के छात्रों ने इंटरशीप हेतु भाटापारा में स्थित डा.जे कै आडिल हास्पीटल,सिविल अस्पताल एवं आयुष पैथालॉजी सेंटर में प्रशिक्षण प्राप्त किया।


छात्रों ने हेल्थ केयर प्रशिक्षिका श्रीमती कुसुम लता वर्मा के दिशा निर्देश में इंटरशीप शुरू किया था। डा आडिल अस्पताल के प्रमुख चिकित्सक डा विकास आडिल द्वारा एण्डोस्कोपी एवं पेट रोग संबंधी जानकारी प्रदान की गई। डा विक्रम आडिल द्वारा सामान्य बिमारियों के कारण एवं उनके रोकथाम के बारे में बताया गया। सिविल अस्पताल की वरिष्ठ सिस्टर झंवर के द्वारा छात्रों को प्राथमिक उपचार व्यक्तिगत स्वच्छता के विषय में जानकारी दी गई। आयुष पैथालॉजी के प्रमुख लैब टेक्नीशियन परस वर्मा द्वारा छात्रों को खून जांच संबंधी विभिन्न प्रकारों के जांचों को सिखाया गया। हास्पीटल स्टाफ के सहयोग एवं समर्थन से छात्रों ने मरीजों की देखभाल करना,संकेत लेना,ड्रेसिंग करना,एक्स-रे लेना इत्यादि कार्यों का प्रशिक्षण प्राप्त किया। इंटरशीप के दौरान छात्रों को कार्या के प्रति उत्सुक एवं सक्रिय पाया गया। संस्था प्रमुख डी के शर्मा के प्रोत्साहन में इंटरशीप संपन्न कराया गया।

Share this Article
Leave a comment