सरयू साहित्य परिषद ने किया यज्ञशाला मे संगीतमय सुन्दरकांड पाठ

admin
2 Min Read

भाटापारा।मंदिर तीर्थों मे स्वच्छता अभियान के तहत स्थानीय यज्ञशाला परिसर मे स्वच्छता अभियान का आयोजन के पश्चात संगीतमय सुन्दरकांड का आयोजन किया गया,जिसमे काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
आयोजन का शुभारंभ हनुमान लला के पूजन अर्चन से हुआ जिसके तहत रज्जन महाराज एवं पं दिनेश शर्मा के सानिध्य मे विधायक इन्द्र साव यज्ञाचार्य कन्हैयाधर दीवान दिवाकर मिश्रा जीत नारायण साव सहित परिषद के पदाधिकारीगण गौरीशंकर शर्मा मुकेश शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलन कर भगवान का पूजन अर्चन किया गया। स्वागत की कड़ी मे परिषद के वरिष्ठ सदस्य लखन शर्मा द्वारा दुपट्टा भेंट कर एवं मुकेश शर्मा गौरीशंकर शर्मा द्वारा सरयू जागरण पत्रिका अर्पित कर नव निर्वाचित विधायक इंद्र साव का अभिनंदन किया गया। उसके उपरांत परिषद के अध्यक्ष गौरीशंकर जी शर्मा द्वारा परिषद के कार्यों की रुपरेखा रखी गयी।

विधायक ने दी शुभकामनाएं

संबोधन की कड़ी मे उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए विधायक इन्द्र साव द्वारा सभी को शुभकामनाएं दी गयी तथा परिषद द्वारा निरंतर किये जा रहे रचनात्मक कार्यों की सराहना की उन्होने कहा कि परिषद द्वारा समय समय पर आयोजित विविध रचनात्मक आयोजन समाज को रचनात्मकता का संदेश ही नहीं दे रहे वरन सभी को एकसूत्र मे पिरोने का अहम कार्य भी कर रहें है।
संगीतमय सुन्दरकांड का शुभारंभ

पूजन अर्चन स्वागत के उपरांत संगीतमय सुन्दरकांड पाठ का शुभारंभ हुआ, तथा ज्योति पाण्डेय प्रभा ध्रुव ललित सिंह ठाकुर के सुमधुर गायन एवं वादन मे संगीतमय सुन्दरकांड की अविरल धारा बही, हनुमान चालीसा के पठन एवं महाआरती प्रसादी वितरण के पश्चात आयोजन का समापन हुआ,आयोजन को सफल बनाने मे सरोज अग्रवाल,सरितारानी शर्मा,माण्डवी साहू,जितेन्द्र गौरहा, नवनीत शर्मा,आदि का अहम योगदान रहा।

Share this Article
Leave a comment