बिलासपुर (deshabhi.com)। बिलासपुर लोकसभा से भिलाई के कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को प्रत्याशी घोषित किये जाने के बाद विरोध शुरू। कांग्रेस भवन के सामने आमरण अनशन पर बैठे कांग्रेस नेता जगदीश प्रसाद कौशिक, दीवारों पर अपनी मांग को किया चस्पा और कहा कि बिलासपुर लोकसभा सीट से मुझे प्रत्याशी क्यों नही बनाया गया। मेरी तपस्या में क्या कमी रही है। पार्टी हाईकमान (स्टेट+सेंट्रल)समाधान करें। न्याय दो! न्याय दो! न्याय का हक मिलने तक आमरण अनशन पर।
बिलासपुर कांग्रेस प्रत्याशी का विरोध जारी मामला दरअसल यह है कि जगदीश कौशिक बिलासपुर लोकसभा सीट से टिकट मांग रहे थे। किन्तु कांग्रेस हाईकमान ने देवेंद्र यादव के नाम ऐलान कर दिया नाम आते ही जगदीश कौशिक गुस्सा फूट पड़ा और जगदीश कौशिक बिलासपुर कांग्रेस भवन के सामने धरना पर बैठ गए हैं।
मौन धारण कर विरोध: जगदीश कौशिक मौन धारण कर धरने पर बैठे हैं। उन्हें मनाने बिलासपुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी पहुंचे हुए है। उनके मानमनौव्वल के बाद भी पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष जगदीश कौशिक नहीं माने और नाराजगी की बताई वजह धरने पर बैठने से पहले जगदीश कौशिक ने खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा की पार्टी से जब टिकट मांगा तो नहीं दिया गया, जबकि प्रबल दावेदार हैं और पिछड़ा वर्ग से आते हैं। कौशिक का यह भी कहना है कि पिछड़ा वर्ग से होने के बावजूद भी उन्हें टिकट नहीं दिया गया है।