पुलिस – नक्सली मुठभेड़ में जवानों को मिली बड़ी सफलता, 25 लाख के इनामी सहित तीन नक्‍सली ढेर

admin
1 Min Read

बीजापुर (deshabhi.com)। छत्तीसगढ़ के बस्‍तर में नक्‍सलियों के खात्‍मे के लिए सुरक्षा बल के जवान लगातार अभियान चला रहे हैं। इसी बीच बीजापुर में सुरक्षा बल के जवानों को बड़ी सफलता मिली है। यहां उसूर थाना क्षेत्र के पुजारी कांकेर के नंबी व डोलीगुट्टा की पहाड़ियों व जंगल में नक्सलियों के साथ शनिवार को हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बल ने 25 लाख के इनामी समेत तीन नक्सलियों को मार गिराया है।

सूत्रों ने बताया कि मारे गए नक्सलियों में प्लाटून नंबर 2 का कमांडर 25 लाख का इनामी सागर भी है। तेलंगाना की ग्रे-हाउंड और छत्तीसगढ़ पुलिस बल के संयुक्त अभियान में यह सफलता मिली है। बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि तेलंगाना-छत्तीसगढ़ सीमा पर सूचना के आधार पर दोनों राज्य की ओर से संयुक्त अभियान पर सुरक्षा बल को भेजा गया था।

शनिवार सुबह साढ़े पांच बले डोलीगुट्टा के जंगल में सुरक्षा बल को देखकर नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली भाग खड़े हुए। मौके से तीन शव और एक लाइट मशीन गन, एक एके 47 आदि मिले हैं।

Share this Article
Leave a comment