पौष पूर्णिमा आज: भगवान विष्णु की पूजा से मिलेगा दोगुना लाभ, जानिए शुभ मुहूर्त

admin
3 Min Read

पौष माह की पूर्णिमा, जिसे मोक्षदायिनी पूर्णिमा या शाकंभरी पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है. इस वर्ष 25 जनवरी को मनाया जा रहा है. इस वर्ष की मोक्षदायिनी पूर्णिमा बेहद खास है, क्योंकि इस दिन कई प्रकार के योग बन रहे हैं. पुनर्वसु नक्षत्र होने के कारण इस मोक्षदायिनी पूर्णिमा के दिन बेहतर संयोग बने हैं तथा पुष्य नक्षत्र होने के कारण इस दिन खरीदारी करना काफी शुभ माना जा रहा है.

इतना ही नहीं गुरुवार होने के कारण अगर इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाए तो यह बेहद शुभ माना जाता है और इस दिन पूजा करने से दोगुना लाभ मिलता है.


स्नान दान के साथ करें नए वस्तुओं की खरीदारी
इस बार एक या दो नहीं बल्कि कुल 7 ऐसे बेहतरीन संयोग बने हैं जो इस वर्ष के पौष पूर्णिमा को बेहद खास बना रहे हैं. पौष पूर्णिमा के दिन स्नान और दान करने का विशेष महत्व माना गया है. ऐसे में सभी लोगों को चाहिए कि पौष पूर्णिमा के दिन वह स्नान कर दान इत्यादि करें.

इतना ही नहीं पुष्य नक्षत्र होने के कारण इस वर्ष पौष पूर्णिमा के दिन खरीदारी करना बेहद शुभ माना जा रहा है. ज्योतिषाचार्य ने कहा कि माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए इस दिन खरीदारी करना एवं नए कार्य की शुरुआत करना भी शुभ रहेगा.

जानिए कब है शुभ मुहूर्त, कौन से बने हैं संयोग
पौष मास की पूर्णिमा की शुरुआत 24 जनवरी की रात 9:49 पर ही हो जाएगी, जबकि उदया तिथि होने के कारण 25 जनवरी को पूर्णिमा की तिथि मानी जाएगी. 25 जनवरी शाम 10:23 तक पूर्णिमा की तिथि है. इस दिन पूरे दिन भर सर्वार्थ सिद्धि योग बना रहेगा. जबकि 25 जनवरी सुबह 8:16 बजे से 26 जनवरी सुबह 7:12 तक गुरु पुष्य योग, अमृत सिद्धि योग तथा 25 जनवरी सुबह 7:32 बजे से 26 जनवरी सुबह 7:42 बजे तक प्रीति योग बना रहेगा.

0 पौष पूर्णिमा पर बुद्ध, मंगल और शुक्र तीनों ग्रह धनु राशि में विराजमान होंगे. इस कारण त्रिग्राही योग भी बनेगा. यह पद और प्रतिष्ठा दिलाता है तथा भाग्योदय करता है.

0 इतना ही नहीं इसी दिन सुबह 7:13 से सुबह 8:10 तक रवि योग भी बन रहा है और गुरुवार होने के कारण इस दिन भगवान विष्णु की पूजा कथा करने से जातकों को दोगुना लाभ मिल सकता है.

Share this Article
Leave a comment