नई दिल्ली (deshabhi.com)। एक्ट्रेस नताशा स्टानकोविक और हार्दिक पांड्या का रिलेशन इन दिनों डंवाडोल स्थिति में होने को लेकर चर्चा में है। दोनों के बीच तलाक की खबरें तेज हैं। हार्दिक पांड्या ने अभी तक इस पर कुछ नहीं कहा है। इस बीच नताशा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड अली गोनी के साथ नजर आ रही हैं।
नताशा स्टानकोविक (Natasa Stankovic) ने तलाक के रूमर्स पर ऑफिशियली कुछ नहीं कहा है। न ही हार्दिक पांड्या की तरफ से कोई बयान आया है। मगर सोशल मीडिया पर इनके बीच अनबन की खबरें तेज हैं। ऐसा भी दावा किया जा रहा है कि हार्दिक अपनी प्रॉपर्टी का 70 प्रतिशत हिस्सा नताशा को देंगे। इस बात में सच्चाई कितनी है, यह तो नताशा और हार्दिक ही जानते हैं, लेकिन तलाक के रूमर्स के बीच एक्ट्रेस नताशा का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
हार्दिक से पहले अली गोनी को किया डेट
नताशा, हार्दिक पांड्या को डेट करने से पहले भी रिलेशन में रही हैं। उनका एक रिलेशन जैस्मिन भसीन के ब्वॉयफ्रेंड अली गोनी (Aly Goni) के साथ रहा है। दोनों लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करते रहे। अली और नताशा ने ‘नच बलिये 9’ में भी पार्टिसिपेट किया था। तब अहमद खान ने इनके ब्रेकअप पर सवाल किया था। इसका जो जवाब अली गोनी ने दिया, वह अब सुर्खियों में है।
ब्रेकअप के बाद भी रिलेशन में थीं नताशा!
नताशा और अली गोनी ने ‘नच बलिये 9’ में पार्टिसिपेट किया था। इस शो के एक जज कोरियोग्राफर अहमद खान (Ahmed Khan) भी थे। तब उन्होंने दोनों से पूछा था कि इनके ब्रेकअप को कितना टाइम हो गया। अहमद ने सवाल किया था, ”पांच साल के बाद आप लोगों का ब्रेकअप हुआ था कि पांच साल ब्रेकअप होकर हो गया?” इस पर अली ने जवाब दिया, ”नहीं नहीं, ब्रेकअप हुए चार साल हो गए।”