LIVE:राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई जारी, ED ने केजरीवाल के लिए मांगी 10 दिन की रिमांड

admin
2 Min Read

दिल्ली (deshabhi.com) । दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी ने गुरुवार देर शाम दो घंटे की पूछताछ के बाद सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया। केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद ‘आप’ ने आज विरोध प्रदर्शन किया। वहीं, ईडी ने केजरीवाल को आज PMLA कोर्ट में पेश किया।
सिंघवी ने कहा कि दिल्ली उच्च न्यायालय के 11 मई 2023 के आदेश में, राघव मगुंटा की जमानत याचिका में यह दर्ज है कि इस व्यक्ति की पत्नी ने आत्महत्या करने का प्रयास किया और अस्पताल में है, बयान जुलाई में दर्ज किया गया था और 10 अगस्त को मगुंटा ने पीठ दर्द की शिकायत की और ईडी उनकी जमानत का विरोध नहीं करता। इस आदमी को तीन अक्टूबर को माफ कर दिया गया है।


केजरीवाल की ओर से अभिषेक मनु सिंघवी रखेंगे पक्ष
अब केजरीवाल की ओर से अभिषेक मनु सिंघवी अपना पक्ष रखेंगे। सिंघवी ने गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताया है। पैसे के लेनदेन का पता लगाने के लिए गिरफ्तारी का आधार नहीं है। कुछ लोगों ने नाम लिया उस आधार पर गिरफ्तारी नहीं हो सकती। पहले एक ने बयान केजरीवाल के नाम नहीं लिया तो आप उसकी जमानत का विरोध करते हैं। उसके बाद अचानक वह नाम ले देता है औप आप उसे एक अच्छा बयान मान लेते हैं।

‘केजरीवाल तलाशी के दौरान सहयोग नहीं कर रहे थे’
ईडी ने कहा केजरीवाल आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक हैं। पार्टी के पीछे उनका दिमाग है। ऐसे में वह सभी मामालों के लिए जिम्मेदार हैं। केजरीवाल को कई समन दिए गए लेकिन उन्होंने जनबूझकर उसका पालन नहीं किया। घर में तलाशी के समय भी सही तथ्य नहीं बताए इसीलिए उन्हें गिरफ्तार करना पड़ा।

Share this Article
Leave a comment