चीन के युन्नान में लैंडस्लाइड, 8 लोगों की मौत, 39 अभी भी लापता

admin
2 Min Read

बीजिंग/कुनमिंग(deshabhi.com)।दक्षिण पश्चिमी चीन के पर्वतीय युन्नान प्रांत में सोमवार को भूस्खलन में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई जबकि 39 अन्य लोग लापता हैं। सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ की खबर के अनुसार, यह हादसा बीजिंग के समयानुसार सुबह पांच बजकर 51 मिनट पर झाओतोंग शहर के लियांगशुई गांव में हुआ। इसने बताया कि भूस्खलन के कारण आठ लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है और 39 अन्य लोग लापता हैं।


बचाव अधिकारियों ने बताया कि 18 मकानों में रहने वाले 47 लोग मलबे में दब गए। सरकारी टेलीविजन ‘सीसीटीवी’ ने बताया कि भूस्खलन प्रभावित इलाकों से 500 से अधिक लोगों को निकाला गया है। आपदा न्यूनीकरण के लिए प्रांतीय आयोग ने आपदा राहत के वास्ते तीसरे स्तर की आपात प्रतिक्रिया सक्रिय की है। आधिकारिक मीडिया के अनुसार, भूस्खलन के बाद मलबे में दबे लोगों को बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
बचाव अभियान में 33 दमकल वाहनों और 10 लोडिंग मशीन के साथ 200 से अधिक बचावकर्मियों को लापता लोगों की तलाश में लगाया गया है। चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने भूस्खलन के बाद लापता लोगों की तलाश और हरसंभव बचाव प्रयास का आदेश दिया है। खबर के मुताबिक, शी ने कहा, ‘‘हमें तुरंत बचाव दलों को तैनात करना चाहिए, लापता लोगों की तलाश के लिए हरसंभव प्रयास करना चाहिए और जहां तक संभव हो, यह प्रयास करना चाहिए कि हताहतों की संख्या कम हो।”


चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग ने भी लियांगशुई में हरसंभव बचाव प्रयास का आदेश दिया और इलाके की ऊंचाई तथा जातीय विविधता को ध्यान में रखते हुए सामाजिक स्थिरता बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर दिया। भूस्खलन की वजह का अभी पता नहीं चला है। स्थानीय मौसम पूर्वानुमान में कहा गया है कि शहर में मंगलवार को हल्की बर्फबारी होगी और न्यूनतम तापमान शून्य से तीन डिग्री सेल्सियस नीचे रह सकता है।

Share this Article
Leave a comment