साल का पहला सूर्य ग्रहण आज: जानें कितने बजे से लगेगा? कहां-कहां दिखाई देगा?

admin
2 Min Read

ज्योतिष शास्त्र में ग्रहण लगने की घटना को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. हिंदू पंचांग के मुताबिक 8 अप्रैल यानि आज सूर्य ग्रहण लग रहा है. यह ग्रहण साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण होगा. हालांकि वैज्ञानिक दृष्टि से सूर्य ग्रहण एक खगोलीय घटना माना जाता है. लेकिन धार्मिक दृष्टि से इसे अशुभ माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक ग्रहण काल के दौरान आसपास की हर चीज प्रभावित होती है. ऐसी स्थिति में आज के दिन लगने वाला सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई देगा या नहीं, इसका सूतक काल कब मान्य होगा. क्या भारत पर इसका कोई असर पड़ेगा?


साल 2024 का पहला चंद्र ग्रहण 25 मार्च को लगा था. वहीं साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल दिन सोमवार को लग रहा है. पंचांग के मुताबिक यह सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल को रात्रि 9ः12 से शुरू होगा और मध्य रात्रि 9 अप्रैल को 2ः22 पर समाप्त होगा. चंद्र ग्रहण की तरह ही साल का पहला सूर्य ग्रहण भी भारत में नहीं दिखाई देगा. हालांकि इसका सूतक काल भी भारत में मान्य नहीं होगा. यानी कि सूर्य ग्रहण लगने के 12 घंटे पहले ही सूतक काल शुरू हो जाता है और ग्रहण लगने के बाद तक इसका प्रभाव रहता है.

इन देशों में होगा सूर्य ग्रहण का असर
साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण कनाडा, यूनाइटेड स्टेट, ग्रीनलैंड, नॉर्वे, नीदरलैंड, डोमिनिका, पनामा सेंट मार्टिन स्पेन जैसे देशों में दिखाई देगा. सूर्य ग्रहण लगने से कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता. ग्रहण के दौरान कुछ चीज करने की मनाही भी होती है.

Share this Article
Leave a comment