Paris Olympic में भारत के मुकाबले आज से, जानें किस खेल में लगेगा दांव और कहां देख सकेंगे मैच

admin
3 Min Read

दिल्ली (deshabhi.com)। Paris Olympics 2024 का आज भव्य उद्घाटन होगा, लेकिन उससे पहले आज से ही खेलों की शुरुआत हो जाएगी। खेलों के इस महाकुंभ में दुनिया भर से 10,500 खिलाड़ी अपने दमखम का प्रदर्शन करेंगे। पहले दिन भारत के 6 खिलाड़ी अपने सफर का आगाज करेंगे। आइए इस रिपोर्ट में हम जानते हैं ये कौन से खिलाड़ी हैं और किस खेल में अपनी चुनौती पेश करते हुए नजर आएंगे। साथ ही आप किस प्लेटफॉर्म पर इनके मैचों का लाइव प्रसारण देख सकेंगे।


इस खेल से भारत के सफर का होगा आगाज
पेरिस ओलंपिक में भारत के अभियान की शुरुआत तीरंदाजी के खेल से होगी। उद्घाटन समारोह से एक दिन पहले भारत के 6 तीरंदाज पेरिस के लेस इनवैलिड्स में रैंकिंग राउंड की स्पर्धा में हिस्सा लेंगे। भारत ने टोक्यो ओलंपिक-2012 के बाद पहली बार 6 तीरंदाजों के दल को भेजा है। इसमें पुरुष और महिला दोनों टीमों ने रैंकिंग के आधार पर क्वालीफाई किया है। भारत के 6 तीरंदाज स्पर्धा के सभी 5 पदक स्पर्धाओं में अपनी चुनौती पेश करेंगे।


कौन हैं ये 6 तीरंदाज
पेरिस ओलंपिक में भारत की ओर से तीरंदाजी में चुनौती पेश करने वाले ये खिलाड़ी धीरज बोम्मदेवरा, तरुणदीप राय, प्रवीण जाधव, भजन कौर, दीपिका कुमारी और अंकिता भक्त हैं।

क्या खत्म हो पाएगा सूखा
भारत 1988 के ओलंपिक से लगातार तीरंदाजी की स्पर्धा में हिस्सा ले रहा है, लेकिन कोई भी खिलाड़ी अब तक ओलंपिक का पदक नहीं जीत सका है। कई बार भारत के तीरंदाज मामूली अंतर से पदक जीतने से चूक गए थे। इस बार भारत की ओर से युवा और अनुभवी दोनों खिलाड़ियों की मिक्स टीम भेजी गई है। ऐसे में उम्मीद है कि इस बार भारत तीरंदाजी में अपना खाता खोल सकता है। विश्व की नंबर-1 तीरंदाज रही दीपिका कुमारी और तरुणदीप राय चौथी बार ओलंपिक में खेलने उतरेंगे, जबकि जबकि प्रवीण जाधव टोक्यो ओलंपिक के बाद दूसरा ओलंपिक खेलते हुए नजर आएंगे। वहीं, दुनिया के सबसे होनहार युवा पुरुष तीरंदाजों में से एक धीरज बोम्मादेवरा, अंकिता भक्त और भजन कौर पेरिस ओलंपिक में पदार्पण कर रहे हैं।


कब और कहां देख सकेंगे मैच
पेरिस ओलंपिक में भारत के अभियान की शुरुआत कर रहे इन खिलाड़ियों के मैच को स्पोर्ट्स-18 लाइव टीवी पर देखा जा सकता है। वहीं, मोबाइल पर फ्री में दर्शक जियो सिनेमा एप पर लाइव मैच का लुत्फ उठा सकेंगे। तीरंदाजी में महिला व्यक्तिगत रैंकिंग राउंड दोपहर 1 बजे और पुरुष व्यक्तिगत रैंकिंग राउंड शाम 5:45 बजे (दोनों भारतीय समयानुसार) शुरू होगा।

Share this Article
Leave a comment