लोन वर्राटू से प्रभावित होकर एक लाख की इनामी महिला माओवादी ने किया आत्मसमर्पण

admin
1 Min Read

दंतेवाड़ा(deshabhi.com)। लोन वर्राटू (घर वापस आइये) अभियान से प्रभावित होकर एक लाख की इनामी महिला माओवादी ने आत्मसमर्पण किया है. आत्मसमर्पित माओवादी कटेकल्याण एरिया कमेटी के पुसगुन्ना पंचायत में सक्रिय थी. बता दें कि समर्पित महिला माओवादी नक्सली बंद सप्ताह के दौरान रोड खोदकर मार्ग अवरोध करने की घटनाओं में शामिल थी.

इनामी महिला माओवादी का नाम गंगा मुचाकी है. वह पुसगुन्ना पंचायत केएएमएस अध्यक्ष के पद पर काम कर रही थी. जानकारी के अनुसार लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 172 इनामी माओवादी सहित कुल 676 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा से जुड़ने का काम किया है.

Share this Article
Leave a comment