भाटापारा- बलौदाबाजार मार्ग पर ट्रांसपोर्टर्स की मनमानी से आम जनता हो रही परेशान

admin
4 Min Read

० सड़क को बना रखा है ट्रक यार्ड , यातायात लचरता क़ी खुली पोल

रूपेश वर्मा

अर्जुनी (deshabhi.com)। जिले के सबसे व्यस्ततम मार्ग पर ग्राम रवान अर्जुनी के मानव कॉलोनी स्थित ऋषिक फ्यूल्स व ऋषिक ट्रांसपोर्ट के द्वारा बलौदा बाजार भाटापारा मुख्य मार्ग को अपना ट्रक यार्ड बना लिया है। ट्रांसपोर्टर द्वारा बलौदा बाजार भाटापारा मुख्य मार्ग के दोनों ओर ट्रक के खड़ा किया जा रहा है जिसके चलते इस मार्ग में चलने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है

आए दिन यह पर दुर्घटना होना आम बात हो गया है । ट्रांसपोर्टर की मनमानी के चलते भोले भाले ग्रामीणों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा हैं । यह मार्ग भाटापारा से बलौदा बाजार जिला मुख्यालय पहुंचने का मुख्य मार्ग है। इसके अलावा यह मार्ग जिले में स्थित प्रमुख सीमेंट संयंत्र पहुंचने का मुख्य साधन है । रोजाना इस मार्ग में सैकड़ो माल वाहक वाहनों का आना-जाना लगा रहता है।जिसके चलते इस मार्ग में यातायात का काफी दबाव रहता है। ट्रांसपोर्ट द्वारा अपने माल वाहक वाहनों को सड़क के दोनों ओर घंटों खड़ा कर दिया जा रहा है। शिकायत करने के बाद भी समस्या ज्यो की त्यों बनी हुई है। ज्ञात हो कि ट्रांस्पोर्टर के पास पर्याप्त जगह होने के बाद भी सड़क किनारे गाड़ी किया जा रहा है।जिस स्थान पर गाड़ी खड़ी की जा रही है। वह स्थान दुर्घटना जन्यक्षेत्र व अंधे मोड़ के नाम से जाना जाता है जहां पर कई दुर्घटनाएं भी हो चुकी है जिसमें लोगों को अपना जान गवाना पड़ गया है अंधे मोड़ होने के कारण विपरीत दिशा से आने वाले गाड़ियों का पता नहीं चल पाता और जिसके कारण दुर्घटना होने की संभावना हमेशा बनी रहती है । इस मार्ग में रोजाना प्रशासनिक अधिकारियों का आना-जाना लगा रहता है उसके बावजूद कार्यवाही ना होना लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है । इसके अलावा इस मार्ग में दो स्कूल भी स्थित है जहां से बच्चे रोजाना आना-जाना भी करते रहते हैं वाहनों की लंबी कतार लगे होने व यातायात के अधिक दबाव होने के कारण बच्चों को भी जान माल कर खतरा बना रहता है इस समस्या के संबंध में कई बार ट्रांसपोर्टर को भी अवगत कराया गया है।

ट्रांसपोर्टर द्वारा यह कहकर पल्ला झाड़ लिया जाता है कि यह समस्या राहगीरों और ग्रामीणों की है हमारी नहीं है । जिससे समस्या ज्यो कि त्यों बनी हुई है । दो पहिया वाहनों के लिए हमेशा यह जगह दुर्घटना का कारण बना है दोनों तरफ गाड़ीयां खड़ा होने के कारण सड़क में आने वाले चारपहिया वाहनों से दोपहिया वाहनों को साइड लेने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है कई बार दो पहिया वाहन चालक साइड लेते समय चार पहिया वाहनों के चपेट में आ कर जान गंवा चुके हैं । कुछ ऐसा ही हाल पेट्रोल टंकी का है जिसके सामने जहां तहां बेतहाशा गाड़ियों को खड़ा कर दिया जाता है जिससे पेट्रोल टंकी से निकलने वाले वाहनों को मुख्य मार्ग में चलने वाले वाहन दिखाई नहीं देते हैं । फल स्वरुप राहगीरों की आफत बना हुआ है जिससे दुर्घटना का शिकार होकर जान भी गंवाना पड़ रहा है। जिस पर प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार की कार्रवाई अब तक नही किया गया है।

Share this Article
Leave a comment