कोरबा : बालको रेंज में लगी आग, जंगल का बड़ा इलाका आग की लपटों से घिरा

admin
1 Min Read

कोरबा(deshabhi.com)। जिले में गर्मी का मौसम आते ही आग लगने की घटनाएं शुरू हो गई हैं। कोरबा वनमंडल के बालको रेंज के जंगल में रविवार सुबह से आग लगी हुई है, जिसने कई पेड़-पौधों को अपनी चपेट में ले लिया है।रोगबहरी और जामबहार के बीच के जंगल का बड़ा इलाका आग की लपटों से घिरा हुआ है। आग की लपटें तेजी से फैलती जा रही हैं। आग से भारी संख्या में वनस्पतियां खाक हो गई हैं। पक्षियों में भी भगदड़ मच गई है, वहीं जंगल में मौजूद बाकी पशु भी आग से दूर चले गए हैं।

अब आसपास के जंगलों में भी आग लगने की आशंका बढ़ गई है। जंगल और आसपास का इलाका धुएं से भर गया है। आश्चर्य की बात ये है कि वन विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी तक नहीं है। ग्रामीणों ने बताया कि सुबह उठने के बाद उन्होंने धुआं फैला हुआ देखा, जिसके बाद वे जंगल की ओर गए, तो वहां आग लगी हुई थी। लोगों ने आशंका जताई है कि शरारती तत्वों ने झाड़ियों में आग लगाई, जो अब फैल गई है।

Share this Article
Leave a comment