रायपुर (deshabhi.com)। कॉमन मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (सीमैट) 15 मई को होगा. इसके लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से यह परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो पालियों में रहेगी. पहली पाली में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 तक, दूसरी में दोपहर 3 से शाम 6 तक कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी.
इस परीक्षा में क्वा टिटेटिव टेक्निक्स, डाटा इंटरप्रिटेशन, लॉजिकल रीजनिंग, लैंग्वेज कॉम्प्रिहेंशन, जनरल अवेयरनेस और इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप जैस विषयों में से सवाल पूछे जाएंगे. देश में एमबीए और पीजीडीएम जैसे कोर्स में प्रवेश के लिए यह परीक्षा आयोजित की जा रही है.विस्तृत जानकारी आधिकारिक वेबसाइट-exams.nta. ac.in/CMAT पर देख सकते हैं.