रायपुर(deshabhi.com)। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के रोस्टर में बदलाव हुआ है. यह रोस्टर 4 मार्च से लागू होगा. नए रोस्टर में मुख्य न्यायाधीश और जस्टिस रविंद्र कुमार अग्रवाल की प्रथम डिवीजन बेच जनहित याचिका (पीआईएल), हैबियस कॉर्पस पिटिशन, रिट पिटिशन, अवमानना याचिका, डिवीजन बेंच के सभी रिट मैटर से जुड़े मामलों की सुनवाई करेगी. इसी तरह अन्य दो डिवीजन बेंच और 16 सिंगल बेंच के लिए याचिकाएं तय कर दी है.