CG Corona Update: प्रदेश में 24 घंटे में स्वस्थ हुए 24 मरीज ,16 नए मरीज भी

admin
1 Min Read

रायपुर(deshabhi.com)। छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे में कोरोना के 16 नए मरीज मिले हैं. इनमें सबसे ज्यादा मरीज 7 मरीज जशपुर मिले है, वहीं बस्तर एवं रायगढ़ से 2-2, दुर्ग, बालोद, रायपुर, जांजगीर और कोरिया जिले में 1-1 कोरोना संक्रमित पाए गए है. इन जिलों के अलावा बाकि जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है. वहीं अस्पताल से 2 और होम आइसोलेशन में रह रहे 24 कोरोना संक्रमित इलाज के दौरान ठीक हो चुके हैं.

छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, इन आकड़ों में सबसे राहत वाली बात यह है कि, इन मरीजों में देशभर में तेजी से फ़ैल रहे JN.1 वेरिएंट का अब तक भी एक भी मरीज नहीं मिला है। प्रदेश में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों की सबसे बड़ी वजह ‘को-मॉर्बिडिटी’ बताई जा रही है. वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोरोना केस की संख्या 98 हो गई है.

Share this Article
Leave a comment