नशे के खिलाफ निजात अभियान : राजधानी में पान की दुकान से हुक्का समेत 17 लाख की नशीली चीजें जब्त

admin
3 Min Read

रायपुर(deshabhi.com)। नशे के खिलाफ रायपुर पुलिस निजात अभियान चला रही है. निजात अभियान के तहत पुलिस नशे के अवैध कारोबार करने वाले लोगों की धरपकड़ कर उन्हें जेल भेज रही है. इसी कड़ी में आज राजधानी रायपुर में पुलिस ने पान दुकान की आड़ में चल रहे प्रतिबंधित हुक्के के अवैध कारोबार का का भांडा फोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी छत्तीसगढ़ में हुक्का बैन होने के बाद भी अवैध तरीके से हुक्का, सिगार और प्रतिबंधित नशे के सामान बेच रहे थे. जब्त माल की कीमत करीब 17 लाख रुपए बताई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम को सूचना मिली कि थाना गोलबाजार क्षेत्रांतर्गत जयस्तंभ चैक के पास मयूरा होटल के बाजू स्थित राज पान पैलेस में प्रतिबंधित हुक्का से संबंधित सामग्रियों की बिक्री की जा रहीं है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ने के लिए योजना तैयार की और पान दुकान में अपना पाईंटर भेजकर हुक्का से संबंधित सामग्री का टेस्ट पर्चेस कराया गया.

पान दूकान की आड़ में हुक्का से सम्बंधित सामग्री की बिक्री करने की पुष्टी होने के बाद पुलिस की टीम ने पान ठेले में जाकर दबिश दी. इस दौरान दुकान में दो लोग उपस्थित थे, पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम अशोक कुमार मंधानी और अनुराग मंधानी होना बताया. पुलिस ने पान दुकान की तलाशी लेने पर पान दुकान में हुक्का से संबंधित सामाग्री रखा होना पाया गया. कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके उन्होंने अपने पान दुकान में हुक्का से संबंधित प्रतिबंधित सामग्रियों की बिक्री करना बताने के साथ ही हुक्का से संबंधित प्रतिबंधित सामग्रियों का भंडारण करना भी बताया गया.

इस दौरान दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में प्रतिबंधित हुक्का पॉट, पाइप, नोजल, कोल, विभिन्न प्रकार के फ्लेवर, तंबाकू और हुक्का से संबंधित अन्य सामाग्री जब्त किया गया है. जिसकी किमत 17 लाख रुपये बताई जा रही हैं. मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना गोलबाजार में सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम 2003 एवं संशोधन अधिनियम 2023 के तहत कार्रवाई की है. पान दुकान के संचालक अशोक कुमार मंधानी और अनुराग मंधानी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Share this Article
Leave a comment