Breaking: हरियाणा में टूटा गठबंधन, मनोहर लाल खट्‌टर ही रहेंगे सीएम, शाम को पूरी केबिनेट के साथ लेंगे शपथ

admin
1 Min Read

चंडीगढ़(deshabhi.com)। हरियाणा की राजनीति में आज बड़ी उठापटक देखी जा रही है। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर ने अपने मंत्रिमंडल के साथ सामूहिक इस्तीफा दे दिया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। राज्यपाल ने सभी मंत्रियों के इस्तीफे मंजूर कर लिए है। अब नए सिरे से मंत्रिमंडल का गठन किया जाएगा। मनोहर लाल दोबारा सीएम पद की शपथ लेंगे। बताया जा रहा है कि हरियाणा में सीएम के अलावा दो डिप्टी सीएम भी बनाए जा सकते हैं। डिप्टी सीएम जेपी दलाल और रणजीत चौटाला बन सकते हैं।

कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि मनोहर लाल ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे, सिर्फ मंत्रिमंडल में बदलाव होगा। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल नए सिरे से पूरी कैबिनेट के साथ शपथ लेंगे। कैबिनेट में 5 नए चेहरे होंगे।

थोड़ी देर में जजपा की बैठक

जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला अपने दिल्ली आवास पर पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि इस पूरे घटनाक्रम में अजय सिंह चौटाला का बयान कुछ देर में दिल्ली आवास पर जेजेपी नेताओं के साथ बैठक के बाद दिया जाएगा।

Share this Article
Leave a comment