मैनपाट में हुआ बड़ा हादसा, देर रात घर में लगी भीषण आग में तीन सगे भाई-बहनों की जलकर मौत

admin
2 Min Read

मैनपाट (desaabhi.com)। जिले के मैनपाट क्षेत्र में शनिवार को देर रात लगी भीषण आग में तीन सगे भाई बहनों की जलकर मौत हो गई है यह घटना मैनपाट थाना क्षेत्र अंतर्गत बरिमा गांव के पकरीखार मोहल्ले में हुई है ,

स्थानीय लोगों वह पुलिस के अनुसार घटना दो से ढाई बजे रात की बताई जा रही है यहां एक माझी परिवार की दो बालिकाएं और एक बालक एक साथ कमरे में सो रहे थे। उसकी माता सुधनी बाई पास के एक ही दूसरे घर में अपने चौथे बच्चे को देखने गई थी। इस दौरान घर में आग लग गई, झोपड़ी नुमा इस घर में आग तेजी से फैली और गहरी नींद में सो रहे बच्चों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला। जब आसपास के ग्रामीणों को उसकी जानकारी मिली तो मौके पर पहुंचकर किसी तरह आग पर काबू पाया.

मैनपाट पुलिस भी सूचना पर मौके पर पहुंची। तब तक तीनों बच्चे जलकर मर चुके थे। घटना के बाद उसकी मां भी वहां पहुंची। सिर्फ उसने इतना बताया कि वह अपने चौथे बच्चे को देखने गई हुई थी आग किन कारणों से लगी इसका भी पता नहीं चल पाया है। ग्रामीणों ने आग लगाने की आशंका जताई है। पुलिस प्रशासन की अधिकारी और ग्रामीण बड़ी संख्या में घटना स्थल पर मौजूद हैं मरने वाले तीनों बच्चे 9 से 6 साल के हैं इसमें दो लड़की और एक लड़का है तीनों बच्चों का पिता देवधन मांझी मजदूरी करने कहीं दूसरे राज्य में गया हुआ है और उसकी मां इन बच्चों का पालन पोषण कर रही थी। घटना से इस मोहल्ले में शोक का माहौल निर्मित हो गया है पुलिस मामले की जांच कर रही है

Share this Article
Leave a comment