ED की गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे अरविंद केजरीवाल

admin
2 Min Read

दिल्ली(deshabhi.com)। हाई कोर्ट से गिरफ्तारी पर रोक से इनकार के बाद गुरुवार देर शाम ईडी की टीम ने अरविंद केजरीवाल के घर पर पहुंची। करीब 2 घंटे की छापेमारी और पूछताछ के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री को जांच एजेंसी ने गिरफ्तार कर लिया। उधर शराब घोटाले के मामले में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर रोक की मांग को लेकर लीगल टीम सुप्रीम कोर्ट भी पहुंची है। इस मामले में आज सुनवाई हो सकती है। वहीं, ईडी अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार को कोर्ट में पेश करके पूछताछ के लिए हिरासत की मांग करेगी।

अरविंद केजरीवाल एक विचार है- गोपाल राय
दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली सीएम की गिरफ्तारी पर कहा कि अरविंद केजरीवाल जी एक व्यक्ति नहीं एक विचार हैं। देश के लोगों से अपील है कि भाजपा की तानाशाही के खिलाफ एकजुट हों।

अरविंद केजरीवाल जी एक व्यक्ति नहीं एक विचार हैं। देश के लोगों से अपील है कि भाजपा की तानाशाही के खिलाफ एकजुट हों।#arvindkejariwal ईडी कार्यालय जाने वाले मार्ग पर बैरिकेडिंग कर रखी है। मार्ग पर आने जाने वाले वाहनों के लिए किसी भी तरह की रोक नही है। गाड़ियों को चेकिंग के बाद आगे जाने दिया जा रहा है। अभी तक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ईडी कार्यालय के अंदर हैं।

ITO मेट्रो स्टेशन आज रहेगा बंद
दिल्ली पुलिस की सलाह पर आईटीओ मेट्रो स्टेशन आज यानी 22 मार्च 2024 को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक बंद रहेगा।

Share this Article
Leave a comment