कांकेर(deshabhi.com) । कांकेर के कोयलीबेड़ा इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ स्थल से 3 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं. पुलिस पार्टी सुरक्षित है. यह जानकारी कांकेर एसपी इंदिरा कल्याण एलेसेला ने ANI को दी है.
बता दें कि छत्तीसगढ़ के उग्रवाद प्रभावित कांकेर जिले में हुई मुठभेड़ में पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की संयुक्त टीम ने तीन नक्सलियों को मार गिराया है. टीम ने दो हथियार बरामद किये हैं, अभी तक नक्सलियों की पहचान नहीं हो पायी है. मुठभेड़ जिले के कोयलीबेड़ा इलाके में हुई.