साकार हो रहा है, नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने का संकल्प : CM बघेल

admin
6 Min Read

दूरस्थ आदिवासी अंचलों के विकास पर सर्वाधिक फोकस 

रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 26 सितंबर को पूरे प्रदेश के 26 जिलों में 6080 करोड़ रूपये की लागत वाले 7300 कार्यों का एक साथ लोकार्पण और शिलान्यास किया. इन कार्यों में से 2668 करोड़ रूपये की लागत के 3978 कार्यों का लोकार्पण, 2805 करोड़ रूपये की लागत के 2692 कार्यों का भूमिपूजन और 606 करोड़ रूपए की लागत के 630 कार्यों का शिलान्यास किया गया.  मुख्यमंत्री बघेल ने इस मौके पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने का संकल्प साकार हो रहा है. राज्य सरकार द्वारा अधोसंरचना विकास और निर्माण के कार्यों के साथ-साथ किसानों, मजदूरों, लघु वनोपज संग्राहकों सहित सभी वर्गों की बेहतरी के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है.

सीएम बघेल ने छत्तीसगढ़ की अभिनव योजनाओं और नवाचारों की चर्चा पूरे देश में हो रही है. आज जिन कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन हुआ है, उनमें सूरजपुर, दंतेवाड़ा, बलरामपुर जैसे जिलों में सर्वाधिक काम हुए हैं. दूरस्थ अंचलों पर ज्यादा फोकस किया गया है. बकौल बघेल, “हमारी प्राथमिकता आम जनता की आय में वृद्धि कर उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाना है, इसके लिए राज्य सरकार लगातार प्रयासरत् है. छत्तीसगढ़ में किसानों को धान, कोदो, कुटकी, रागी, गन्ना सहित विभिन्न उपजों का सबसे ज्यादा मूल्य मिल रहा है. देश के तीन चौथाई लघु वनोपज का संग्रहण छत्तीसगढ़ में किया जाता है. तेंदूपत्ता की सबसे ज्यादा कीमत यहां मिल रही है. आवासहीनों को घर की छत दिलाने के लिए कल एक नयी योजना छत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास न्याय योजना प्रारंभ की गई है, जिसके तहत 7 लाख आवासहीनों को पहली किस्त के रूप में 25-25 हजार रूपये की राशि दी गयी है. सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण में नये 47 हजार पात्र लोगों को तथा श्रमिकों को भी आवास निर्माण के लिए राशि दी गई है. राज्य सरकार द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम किये गए हैं. अपनी छत्तीसगढ़ी संस्कृति और परंपरा को मजबूत बनाने का काम किया गया है.  राज्य सरकार का यह प्रयास है कि प्रदेश में चहुंमुखी विकास को गति मिले.”

इस मौके पर प्रदेश के गृह एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में सभी वायदे पूरे किए हैं. सभी वर्गों के लिए योजनाएं बनायी गई. अधोसंरचना विकास के लिए पांच वर्षों में सड़क, पुल-पुलिया बनाने के कार्य बड़े पैमाने पर हुए हैं. पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि विकास के कार्यों में राज्य सरकार ने राशि की कमी नहीं होने दी. उन्होंने कहा कि जिन कार्यों का भूमिपूजन किया गया है, वे जल्दी प्रारंभ किए जाएं. नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पांच वर्षों में किए गए कार्य छत्तीसगढ़ के विकास के लिए मील का पत्थर साबित हुए हैं.

वन एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि आज 6080 कार्यों का लोकर्पण एवं भूमिपूजन किया गया है, जिससे यह साबित होता है कि अधोसंरचना विकास में राज्य सरकार द्वारा कोई कमी नहीं होने दी गई. उन्होंने इन विकास कार्यों से लाभान्वित होने वाले लोगों को शुभकामनाएं दीं. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि आज प्रदेशवासियों के लिए खुशी का दिन है, छत्तीसगढ़ के विकास का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है. महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया।  

 प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में दंतेवाड़ा जिले में 495 करोड़ रूपये की लागत के 250 कार्यों, नारायणपुर में 302 करोड़ रूपये की लागत के 775, मोहला-मानपुर-चौकी में 37.56 करोड़ रूपये के 49, राजनांदगांव में 32 करोड़ रूपये की लागत के 80 कार्यों, बालोद में 424.37 करोड़ रूपये की लागत के 620, धमतरी में 211 करोड़ रूपये के 895 कार्य, गरियाबंद में 140 करोड़ रूपये के 330 कार्य, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 56.86 करोड़ रूपये के 11 कार्य, दुर्ग जिले में 69 करोड़ रूपये के 21 कार्य, रायपुर जिले में 385 करोड़ रूपये के 695 कार्य, महासमुंद जिले में 145.33 करोड़ रूपये के 83 कार्य, बेमेतरा जिले के 304.49 करोड़ रूपये के 203 कार्य, कबीरधाम में 355.5 करोड़ रूपये के 133 कार्य, मुंगेली में 123.53 करोड़ रूपये के 243 कार्य, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले में 44.37 करोड़ रूपये के 83 कार्य, जांजगीर-चांपा जिले में 46.50 करोड़ रूपये के 80 कार्य, सक्ती में 280 करोड़ रूपये के 194 कार्य, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 185 करोड़ रूपये के 336 कार्य, कोण्डागांव में 19 लाख रूपये की लागत के 01 कार्य, रायगढ़ में 131 करोड़ रूपये के 691 कार्य, कोरबा में 150.51 करोड़ रूपये की लागत के 73 कार्य, जशपुर में 447.38 करोड़ रूपये की लागत के 906 कार्य, सरगुजा में 203.44 करोड़ रूपये की लागत के 262 कार्य, सूरजपुर में 734.60 करोड़ रूपये के 259 कार्य, कोरिया जिले में 103.62 करोड़ रूपये के 109 कार्य, बलरामपुर जिले में 393.22 करोड़ रूपये के 65 कार्य तथा मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 14.50 करोड़ रूपये की लागत के 02 कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया.

Share this Article
Leave a comment