वाराणसी। सावन में हर किसी की दिली ख्वाहिश होती है कि वो द्वादश ज्योतिर्लिंगों में प्रमुख श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन कर सके. आप की भी ऐसी चाह है और आप काशी नहीं जा पा रहे, तो आपको निराश होने की जरूरत नही है. काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने इसके लिए खास इंतजाम कर दिया है. इसके तहत आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन पर बाबा विश्वनाथ के ऑनलाइन दर्शन कर सकते हैं.
काशी विश्वनाथ मंदिर के ऑनलाइन दर्शन
काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने बताया कि काशी विश्वनाथ मंदिर के ऑफिसियल वेबसाइट www.shrikashivishwanath.org पर जाकर आप बाबा विश्वनाथ का लाइव दर्शन कर सकते हैं. इसके लिए आपको वेबसाइट पर लाइव दर्शन के ऑप्शन को क्लिक करना होगा. इसके अलावा मंदिर के फेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल पर भी लाइव दर्शन की स्ट्रीमिंग चलती रहेगी.
महाशिवरात्रि पर शुरू हुई थी व्यवस्था
बता दें कि काशी विश्वनाथ के भक्त देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है. ऐसे में जो भक्त सावन के महीने में विदेश रहते है, वो इस माध्यम से बाबा का दर्शन कर सकते है. यह व्यवस्था महाशिवरात्रि से लागू हुई थी. इसका फायदा लाखों श्रद्धालुओं ने उठाया और उन्होंने बाबा विश्वनाथ का दर्शन किए.
धाम में लगेगी एलईडी स्क्रीन
ऑनलाइन दर्शन के अलावा सावन में भक्तों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए धाम में इस बार एलईडी स्क्रीन भी लगाए जा रहे हैं. इसपर बाबा विश्वनाथ के दर्शन होंगे. धाम में अलग-अलग जगहों पर इसे इंस्टॉल किया जाएगा.