बसोड़ा को शीतला अष्टमी भी कहते हैं. हिंदू कैलेंडर के अनुसार, हर साल चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को बसोड़ा या शीतला अष्टमी मनाते हैं. बसोड़ा के दिन शीतला माता की पूजा करते हैं. इसमें शीतला माता को बासी भोजन का भोग लगाते हैं. शीतला माता के आशीर्वाद से व्यक्ति को रोगों से मुक्ति मिलती है. जानते हैं कि बसोड़ा या शीतला अष्टमी किस दिन है? पूजा का मुहूर्त क्या है?
कब है बसोड़ा 2024?
वैदिक पंचांग के अनुसार, इस बार चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 1 अप्रैल दिन सोमवार को रात 09 बजकर 09 मिनट पर शुरू होगी और यह तिथि 2 अप्रैल दिन मंगलवार को रात 08 बजकर 08 मिनट पर खत्म होगी. उदयातिथि के आधार पर बसोड़ा यानी शीतला अष्टमी 2 अप्रैल को है.
बसोड़ा 2024 मुहूर्त
2 अप्रैल को बसोड़ा के दिन पूजा के लिए आपको 12 घंटे 30 मिनट का शुभ समय प्राप्त होगा. उस दिन आप सुबह 06 बजकर 10 मिनट से शाम 06 बजकर 40 मिनट के बीच भी शीतला माता की पूजा कर सकते है.