रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज फिर बदला है। शनिवार रात से ही रायपुर में ठंडी हवाएं चल रही हैं। सरगुजा, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर के कुछ जिलों में बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने 3 दिन के लिए यलो अलर्ट भी जारी किया गया है। शनिवार शाम गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में कई जगहों पर तेज बारिश हुई। अमरकंटक में भी बारिश के बाद इलाके में ठंड बढ़ गई है। मौसम विज्ञान केन्द्र के मुताबिक प्रदेश में अगले 48 घंटों में दिन और रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी के आसार है।। इसके बाद सरगुजा संभाग और उससे लगे जिलों में 2 से 3 डिग्री तापमान में गिरावट होगी।
शनिवार को सबसे ज्यादा दुर्ग में 33 डिग्री तापमान राजनांदगांव में रहा। वहीं, सबसे कम सरगुजा में 11.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक छत्तीसगढ़ में आज कई जिलों में बारिश के आसार हैं। सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर, रायगढ़, राजनांदगांव, कांकेर में गरज चमक के साथ हल्की बूंदा-बांदी के आसार हैं। वहीं, 26 और 27 फरवरी को सरगुजा, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग संभाग में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।