छत्तीसगढ़ में मौसम ने ली करवट ,प्रदेश के कई हिस्सों में आज भी हल्की बारिश के आसार,येलो अलर्ट जारी

admin
2 Min Read

रायपुर (deshabhi.com)। छत्तीसगढ में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. इस बीच मौसम विभाग ने राज्य के 18 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.मौसम विभाग के मुताबिक, बालोद, बलौदाबाजार, बेमेतरा, बिलासपुर, धमतरी, दुर्ग, गरियाबंद, गौरेला पेंड्रा मरवाही, जांजगीर-चांपा, जशपुर, कोरबा, मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी, रायगढ़, रायपुर, राजनांदगांव, सक्ती, सारंगढ़ बिलाईगढ़, सरगुजा में कुछ स्थानों पर तेज हवा के साथ आंधी और बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे तक मौसम ऐसे ही रहेगा.

मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि सिनोप्टिक सिस्टम एक चक्रवर्ती परिसंचरण दक्षिणी झारखंड और आसपास के क्षेत्र में समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊपर स्थित है. जबकि एक ट्रफ रेखा दक्षिण झारखंड से पश्चिम मध्य प्रदेश तक चक्रवर्ती परिसंचरण के ऊपर से समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर बनी हुई है. समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊपर पूर्वी विदर्भ से लेकर तेलंगाना-रायलसीमा-दक्षिण आंतरिक कर्नाटक से दक्षिण तमिलनाडु तक एक ट्रफ का विच्छेदन बना हुआ है. इसकी वजह से छत्तीसगढ़ के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है.

किसानों को हुआ नुकसान
मौसम में अचानक आए बदलाव की वजह से छत्तीसगढ़वासियों को एक तरफ जहां भीषण गर्मी से राहत मिली है. वहीं दूसरी तरफ बारिश ने जमकर कहर भी बरपाया है. बस्तर में शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण अंचलों में बिजली के खंभे गिर जाने से विद्युत व्यवस्था ठप हो गई है. इसके अलावा किसानों की खड़ी फसल भी बारिश की वजह से बर्बाद हो गई है. बस्तर के अलावा सरगुजा में भी आंधी तूफान के साथ भारी बारिश हो रही है. वहीं पूरे प्रदेश के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.

Share this Article
Leave a comment