डायरिया के मरीजों से पलारी अस्पताल के वार्ड फूल, 49 डिग्री तापमान में मरीजों का उपचार बरामदे में लगाया बेड

admin
4 Min Read

० 11 नए मरीज मिले बलोदी से 8 जारा से 3 पलारी अस्पताल में 22 से अधिक लोग भर्ती

रूपेश वर्मा,बलौदाबाजार,पलारी (deshabhi.com)। डायरिया के मरीजों से पलारी अस्पताल के वार्ड फूल हो गए है वहां बिस्तर नहीं मगर मरीजों का आना बंद नहीं हुआ बुधवार देर शाम और गुरुवार सुबह तक 11 नए मामले सामने आए हैं जबकि पहले से अस्पताल में डायरिया मरीजों का उपचार चल रहा है वही 49 डिग्री तापमान में मरीजों का उपचार करने पलारी अस्पताल में बरामदे में बेड लगाया गया है जहा डायरिया और अन्य मरीजों का उपचार किया जा रहा है।

बलौदी से 8 नए मरीज आने से स्वास्थ विभाग की व्यवस्था की पोल खोल दी

बुधवार देर शाम और गुरुवार सुबह बलौदी से 8 नए मरीज आने से स्वास्थ विभाग की व्यवस्था की पोल खोल दी चुकी बलौदी में डायरिया शुरू हुए 11 दिन से ऊपर हो गया धीरे धीरे इस गांव के करीब 70 से 75 लोगो को डायरिया हो चुका है जबकि इस गांव से संबंधित एक दूसरे गांव के बच्चे का मौत भी हो गया है । बाउजूद इसके जमीनी स्तर पर जो काम स्वास्थ विभाग को करना चाहिए वैसा होते दिख नहीं रहा है इसलिए बलौदी गांव में डायरिया रुकने का नाम नहीं ले रहा है।

अस्पताल के वार्ड फूल 49 डिग्री तापमान में मरीजों के उपचार करने बरामदे में लगाया बेड

पलारी अस्पताल के कई वार्डो में 23 बिस्तर है जहा सभी प्रकार के पीड़ित मरीजों का उपचार किया जाता है वही ये सभी वार्ड डायरिया और दो अन्य बीमारी से पीड़ित मरीज से फूल हो गया है। मगर जारा और बलौदी से आ रहे डायरिया के मरीजों के लिए अस्पताल के वार्डो में बेड नहीं होने से अस्पताल के बरामदे में मरीजों के लिए बेड लगाया गया है जहा नवतपा के तेज धूप के थपेड़ो के बीच मरीज उपचार कराने मजबूर है लोग डायरिया से बच भी गए तो लू के चपेट में आ कर बीमार पड़ जाएंगे।

बरामदे में लगा 7 बेड 3 में मरीज भर्ती

पलारी अस्पताल में गुरुवार की सुबह सभी वार्ड मरीजों से फुल था जिसके चलते बरामदे में लगे 7 बेड में से 3 पर मरीज का उपचार हो रहा था जिसमे दो बच्चे और एक बुजुर्ग था जो डायरिया से पीड़ित होकर अस्पताल पहुंचे थे जहां डायरिया की पीड़ा से अधिक नवतपा का लू उन्हें मार रहा था ।वही अस्पताल प्रबंधन की माने तो डायरिया के मरीज अधिकतर रात में ही आचनक आ जाते है जिससे उपचार करने के लिए वार्ड में बेड कम पड जाते है इसलिए बरामदे में बेड लगाकर रखा गया है । और जैसे ही वार्ड के मरीज डिस्चार्ज होता है तो बरामदे में उपचार हो रहे मरीजों को वार्ड में भेज दिया जाता है ।

11 नए मरीज मिले बलौदी से 8 जारा से 3 पलारी अस्पताल में 22 से अधिक लोग भर्ती

बुधवार देर शाम और गुरुवार सुबह जो नए मरीज आए उसमें ग्राम बलौदी से 8 मरीज शामिल है जिसमे सूर्या यादव 12,अनीता टंडन 13,कमलेश्वरी नवरंगे 19, संगीता यादव 30,कुंवर बाई 62, बिसहत घृतलहरे 65, संगीता डहरिया 21, अंजली सेन 60,जबकि जारा से तीन सुशांत सायतोड़े 8,पुनीत जायसवाल 80,सुकवारो बाई धीवर 50 साल शामिल है ।

ये हुए डिस्चार्ज

वही गुरुवार देर शाम 7 लोगो को ठीक होने पर डिस्चार्ज भी किया गया है जिसमे बलौदी और जारा के मरीज शामिल हैं। बलौदी से संगीता यादव , बिसहत घृतलहरे, सूर्या यादव,शिवम यादव शामिल है जबकि जारा से सुशांत सायतोड़े ,जेठिया बाई जंगलोर, साजन बंजारे जंगलोर को ठीक होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दिया गया है ।

Share this Article
Leave a comment