बीजेपी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत बिगड़ी, देर रात दिल्ली AIIMS में कराया गया भर्ती

admin
2 Min Read

नई दिल्ली (deshabhi.com)। बीजेपी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत बिगड़ी है। सूत्रों के अनुसार उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें उम्र संबंधित दिक्कतों के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी हालत स्थिर है और वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं। आडवाणी फिलहाल एम्स के जिरियाट्रिक डिपार्टमेंट के डॉक्टर्स की निगरानी में हैं। हाल ही में तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी ने उनसे मिलकर आशीर्वाद लिया था।

डॉक्टरों की निगरानी में हैं आडवाणी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 96 साल के आडवाणी ओल्ड एज रिलेटेड प्रॉब्लम का सामना कर रहे हैं। आमतौर पर उनका घर पर ही डॉक्टर चेकअप करते हैं। लेकिन बुधवार रात उन्हें कुछ दिक्कत हुई, इसके बाद उन्हें दिल्ली एम्स लेकर आया गया। एम्स के यूरोलॉजी विभाग में वो डॉक्टरों की निगरानी में हैं। सूत्रों के मुताबिक उनकी नियमित जांच हो रही हैं।

तीसरी बार एनडीए का नेता बनने के बाद मोदी ने लिया था आशीर्वादबता दें कि तीसरी बार एनडीए सरकार बनने के बाद तमाम बीजेपी नेताओं ने आडवाणी से मुलाकात की थी। उस वक्त उनकी तबीयत ठीक थी। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार एनडीए के नेता चुने जाने के बाद आडवाणी का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे। मोदी के अलावा अन्य कई मंत्रियों और नेताओं ने आडवाणी से मुलाकात की थी।

Share this Article
Leave a comment