उत्तर प्रदेश में पाँच महिला पुलिसकर्मियों की चिट्ठी इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल इन महिला पुलिसकर्मियों ने पुलिस मुख्यालय को एक पत्र लिखा है, इस पत्र में उन्होंने अपना जेंडर (लिंग) बदलवाने की अनुमति माँगी है. महिला पुलिसकर्मियों की इस माँग के बारे में जानकर हर कोई हतप्रभ है.
गौरतलब है कि साल 2017 में महाराष्ट्र में भी एक मामला सामने आया था, जब एक महिला पुलिस कॉन्सटेबल ने जेंडर चेंज (लिंग परिवर्तन) के लिए अनुमति माँगी थी. तब कानूनी और भर्ती नियमों का हवाला देते हुए उक्त महिला पुलिसकर्मी के आवेदन को निरस्त कर दिया गया था.