इतिहास में आज 3 अप्रैल : आज के ही दिन किया गया था दुनिया का पहला मोबाइल कॉल

admin
3 Min Read

आज 3 अप्रैल है। 3 अप्रैल की तारीख दुनिया की सबसे बड़ी क्रांति का दिन भी कही जाती है। जानते हैं क्यों? क्योंकि इसी तारीख को दुनिया का पहला मोबाइल फोन कॉल किया गया था। जी हां। वही फोन कॉल जो आज बेहद सामान्य सी चीज है। उसी मोबाइल फोन से जो आज बच्चे बच्चे के हाथ में है। इस आर्टिकल में हम आपको बता रहे हैं कि मोबाइल फोन से पहला कॉल कब किया गया था? मोबाइल पर पहला कॉल किसने किसको किया था? उन दोनों के बीच क्या बातें हुई थीं?

3 अप्रैल को मोबाइल से पहला कॉल
बात आज से ठीक 51 साल पहले की है। 3 अप्रैल 1973, जब दुनिया में किसी इंसान ने मीलों दूर बैठे दूसरे शख्स को एक मोबाइल फोन से पहली बार कॉल किया था।
इस कॉल के लिए जिस मोबाइल डिवाइस का इस्तेमाल किया गया था, वो किसी ईंट के आकार जितनी बड़ी और भारी थी।
ये World’s First Portable Cell Phone था। इसे बनाया था मोटोरोला के इंजीनियर मार्टिन कूपर ने।
Martin Cooper ही वो शख्स थे जिन्होंने दुनिया में पहली बार मोबाइल फोन से पहला फोन कॉल किया था।
कूपर ने जिसे फोन किया, वो थे जोल इंगेल। Joel Engel तब AT&T के हेड थे, जिसकी पैरेंट कंपनी Bell Labs थी। बता दें कि इंगेल वो इंसान थे जिसके साथ मार्टिन की होड़ चल रही थी कि कौन पहले सेल फोन बनाएगा।

दुनिया का पहला फोन कॉल: क्या बातें हुई थीं?
मार्टिन कूपर ने जोल इंगेल को कॉल करके कहा था, ‘मैं तुम्हे एक सेल फोन से कॉल कर रहा हूं। एक असली सेल फोन। पर्सनल, जिसे हाथों में लेकर घूमा जा सकता है, वैसा सेल फोन।’
पिछले साल की CNN की रिपोर्ट के अनुसार 94 साल के कूपर ने मीडिया हाउस के साथ इंटरव्यू में कहा- ‘मैं हैरान नहीं हूं कि आज हर किसी के साथ मोबाइल फोन है। तब हम ये कहानी कहा करते थे कि एक दिन जब आप पैदा होंगे, आपको एक मोबाइल नंबर असाइन किया जाएगा। अगर आपने फोन का जवाब नहीं दिया, आप मर जाएंगे।’

हालांकि उस पहले फोन कॉल के बाद आम लोगों तक सेल फोन पहुंचने में करीब एक दशक का समय लग गया। सीएनएन से बातचीत में कूपर ने कहा कि फोन बनाने में आने वाली समस्याएं और सरकार की नीतियों के कारण लोगों तक मोबाइल फोन की पहुंच बनाने में समय ज्यादा लग गया।

Share this Article
Leave a comment