27 जनवरी, 1880 में महान आविष्कारक एडिसन को बिजली से चलने वाले बल्ब का पेटेंट हासिल करने में सफलता मिली थी. जी हां, थॉमस अल्वा एडिसन (Thomas Edison). उन्होंने अपने मेहनत के दम पर 1093 पेटेंट अपने नाम किए हैं, लेकिन एक समय वो भी था, जब इस मशहूर वैज्ञानिक को स्कूल ने पढ़ाने से इंकार कर दिया था और उनको कमजोर दिमाग वाला छात्र बताया था.
फिर भी उन्होंने अपनी प्रतिभा के दम पर फोनोग्राम और बल्ब समेत हजारों आविष्कार किए. बताया जाता है कि बल्ब (Bulb) बनाने में थॉमस अल्वा एडिसन को 10 हजार से ज्यादा बार फेल होना पड़ा, लेकिन वो हार नहीं माने. उनके आवष्किरों से लोगों का जीवन और आसान हो गया. उनके सबसे बड़े आविष्कार बल्ब से आज हर किसी का घर रोशन है.
इतिहास के दूसरे अंश में हजारों पक्षियों की बेमौत, मौत की बात होगी. साल 2008 में पश्चिम बंगाल में 13 जिलों में बर्ड फ्लू का प्रकोप होने से बड़ी संख्या में अंडे, चूजे, मुर्गे और अन्य पोल्ट्री पक्षियों को नष्ट कर दिया गया. बीमारी की शुरुआत 16 जनवरी, 2008 को बीरभूम जिले से हुई और फिर देखते देखते तकरीबन आधा राज्य इस बीमारी की चपेट में आ गया.
इतिहास का तीसरा अंश मशहूर बॉलीवुड अभिनेता अजीत (Ajit Khan) से जुड़ा हुआ है. 27 जनवरी 1922 को जन्मे हामिद अली खान को अजीत नाम उनके फिल्मी किरदारों से मिला, जो कि हमेशा के लिए अमर रह गया. 1945 से 1995 तक बॉलीवुड में एक दमदार विलेन के किरदार में नजर आने वाले अजीत ने करोड़ों दिलों पर राज किया. आज लोग उन्हें उनकी डायलॉग्स की वजह से ही याद करते रहते हैं.
भारत और दुनिया में 27 जनवरी की महत्वपूर्ण घटनाएं इस प्रकार हैं-
1891: पेन्सिलवेनिया के माउंट प्लीसेंट में हुए खदान विस्फोट में 109 लोगों की जान चली गई थी.
1943: अमेरिका ने जर्मनी पर पहली बार हवाई हमला किया था.
1959: नई दिल्ली में पहले इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज की नींव रखी गई थी.
1969: इराक के बगदाद में 14 लोगों को जासूसी के अपराध में फांसी की सजा सुनाई गई थी.
1996: फ्रांस ने छठा और अंतिम न्यूक्लियर टेस्ट किया था.
2007: हिंदी के साहित्यकार कमलेश्वर का निधन हुआ था.
2013: अफगानिस्तान के कंधार में हुए बम हमलों में 20 पुलिस अधिकारियों की जान चली गई थी.
1967- ‘अपोलो-1’ दुर्घटना में तीन अंतरिक्ष यात्रियों की मौत हो गई थी.
1988 – पहली बार हेलीकॉप्टर डाक सेवा का उद्घाटन किया गया था.
2020 – चीन ने देश में कोरोना वायरस से 80 से अधिक मौतों के साथ 2,700 से अधिक मामलों की पुष्टि की.
2009 – भारत के आठवें राष्ट्रपति आर. वेंकटरमन का निधन हुआ था.