एक तरफ भारतीय मून मिशन (Indian Moon Mission) आज चांद की सतह पर पहुंचने वाला है वहीं आज का दिन चांद और पृथ्वी के लिहाज से काफी अहम है. आज ही के दिन साल 1966 में चंद्रमा की कक्षा से पृध्वी की पहली तस्वीर (First picture of Earth from Moon’s orbit) ली गई थी. इस तस्वीर को नासा के लूनर ऑर्बिटर 1 (Lunar Orbiter 1) से लिया गया था. बता दें कि ये ऑर्बिटर चंद्रमा की परिक्रमा करने वाला पहला अमेरिकी मानवरहित अंतरिक्ष यान था.
पहले सेलुलर फोन की हुई शुरुआत
आज यानी 23 अगस्त का इतिहास मोबाइल फोन्स के विकास में भी एक अहम कड़ी है. आज ही के दिन साल 1995 में देश में पहले सेलुलर फोन (first cellular phone) की शुरुआत हुई थी. सबसे पहले इसे पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में व्यवसायिक तौर पर पेश किया गया था.
छापेखाने का आविष्कार
विश्व इतिहास में आज यानी 23 अगस्त का दिन एक महान आविष्कार के लिए जानी जाती है. आज ही के दिन साल 1456 में छापेखाने में पहली बाइबिल की छपाई (Printing of the first Bible in the printing press) हुई थी. जर्मनी के माइंस शहर में इस छापेखाने को लगाया गया था. इसके आविष्कारक योहानेस गुटनबर्ग (Johannes Gutenberg) थें.
देश-दुनिया में 23 अगस्त का इतिहास
1922: स्पेन के खिलाफ मोरक्को में विद्रोह.
1939: तत्कालीन सोवियत संघ और जर्मनी के बीच एक दूसरे पर हमला न करने की संधि पर हस्ताक्षर.
1947: वल्लभ भाई पटेल को देश का उप प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया.
1976: चीन में भूकंप से हजारों लोगों की मौत.
1979: ईरान की सेना ने कुर्दों के खिलाफ मोर्चा खोला.
1986: बम्बई के शंभु अभावाने ने सबसे लंबे समय तक टाइपिंग का मैराथन जीतकर विश्व रिकार्ड अपने नाम किया.
1990: पूर्वी और पश्चिमी जर्मनी ने तीन अक्टूबर को एक होने की घोषणा की.
1990: आर्मेनिया ने स्वतंत्रता की घोषणा की.
1995: देश का पहला सेलुलर फोन कलकत्ता में व्यावसायिक तौर पर पेश किया गया.
1997: सं.रा. अमेरिका के मिसीसिपी यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर को चार साल पहले मिला हल्दी का पेटेन्ट रद्द.
1999: इस्रायल और फ़लस्तीन के बीच मान्यता सम्बन्धी मुद्दों पर वार्ता पुन: प्रारम्भ.
2003: ब्राजील में एक अंतरिक्ष यान में प्रक्षेपण से पूर्व ही विस्फोट हो जाने से कम से कम 21 लोग मारे गए.
2003: पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ़ ने घोषणा की कि पाकिस्तान न्यूनतम सुरक्षात्मक हथियार क़ायम रखेगा.
2007: यूनेस्को के विश्व स्मृति रजिस्टर में ऋग्वेद की 30 पांडुलिपियाँ शामिल की गईं.
2007: पाकिस्तान के सर्वोच्च न्यायालय ने निर्वासित जीवन व्यतीत कर रहे पाकिस्तान के पूर्व मुख्यमंत्री नवाज शरीफ़ को स्वदेश वापसी की अनुमति दी.
2011: चीनी विज्ञान अकादमी के वैज्ञानिकों ने ब्रह्मपुत्र और सिंधु नदी के उद्गम स्थल का पता लगाया तथा उनके मार्ग की लंबाई का व्यापक उपग्रह अध्ययन पूरा किया.