इतिहास में आज 3 सितंबर : CM वाईएसआर रेड्डी की हुई थी हेलीकाप्टर क्रैश में मौत, जानें इतिहास

admin
3 Min Read

आज का इतिहास (2 September ka itihas) भारतीय और विश्व राजनीति में दो अहम (aaj ka itihas) घटनाओं की गवाह है. आज यानी 3 सितंबर 2009 को आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री येदुगुड़ी संदिंती राजशेखर रेड्डी यानी वाईएसआर रेड्डी (YSR Reddy’s dead body found in the forest) का शव जंगल से बरामद हुआ था. वो दो सितम्बर का दिन था जब मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर नल्लामल्ला के जंगलों में गुम हो गया. 24 घंटों की पड़ताल, 5000 सैनिको के जवान और इसरो के सैटेलाइट ने इस हेलीकाप्टर को खोजने के दिन दिन- रात एक कर दिया था. बाद में वायुसेना के MI -8 ने दुर्घटनाग्रस्त हेलीकाप्टर के मलबे का पता लगाया.

आज का इतिहास विश्व राजनीति में भी एक अहम घटना को समेटे हुए है. आज यानी 3 सितम्बर 2006 को भारतीय मूल के भरत जगदेव (Bharat Jagdev) ने गुयाना के राष्ट्रपति (President of Guyana) पद शपथ ली थी. बता दें भारत जगदेव 1997 से 1999 और 2020 से वर्तमान समय के उपराष्ट्रपति पद पर बने हुए हैं. जगदेव महज 13 साल की उम्र में ही गुयाना की पीपुल्स प्रोग्रेसिव पार्टी की यूथ विंग से जुड़ गए थे और 16 की उम्र तक उसके नेता बन गए थें.

3 सितंबर का दिन द्वितीय विश्वयुद्ध (second World War) के दौरान एक अहम घटना का गवाह है. आज ही दिन साल 1943 में मित्र राष्ट्रों ने इटली पर हमला (the allies invaded italy) किया था.

देश-दुनिया में 3 सितंबर का इतिहास

1767 : कर्नल स्मिथ की सेना ने चंगमा की लड़ाई में निजाम और हैदर अली की संयुक्त सेना को हराया.

1833 : अमेरिका में बेंजामिन एचडे ने पहला अखबार ‘न्यूयार्क सन’ शुरू किया.

1971 : कतर स्वतंत्र राष्ट्र बना.

1984 : दक्षिण फिलीपीन में भयानक तूफान में तकरीबन 1300 लोगों की मौत, सैकड़ों घायल.

1998 : नेल्सन मंडेला ने गुट निरपेक्ष आंदोलन शिखर सम्मेलन में कश्मीर का मुद्दा उठाया, प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने कड़ी आपत्ति जताई.

2003 : पाकिस्तान सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो पर देशद्रोह का मुकदमा चलाने का फैसला किया.

2007 : बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री ख़ालिदा जिया और उनके पुत्र अराफ़ात रहमान भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ़्तार.

2007 : चीन के झिंगजियांग प्रान्त में चीनी और जर्मन विशेषज्ञों ने लगभग 16 करोड़ साल पुराने एक जीव के 17 दांत खोजने का दावा किया.

2008 : राजेन्द्र कुमार पचौरी संयुक्त राष्ट्र की संस्था जलवायु परिवर्तन के अन्तर सरकारी पैनल (आईपीसीसी) के दोबारा प्रमुख चुने गए.

2014: भारत और पाकिस्तान में एक साथ आई बाढ़ में दो सौ से ज्यादा लोगों की मौत.

2020: भारत और रूस ने अत्याधुनिक एके-203 रायफल भारत में बनाने के लिये एक बड़े समझौते को अंतिम रूप दिया.

Share this Article
Leave a comment