इतिहास में आज 29 जनवरी : आज ही के दिन देश का पहला अखबार ‘बंगाल गजट’ हुआ था शुरू

admin
3 Min Read

भारत के पहले समाचार पत्र ‘हिक्की का बंगाल गजट’ (Hicky’s Bengal Gazette) की शुरुआत 29 जनवरी साल 1780 में हुई थी. इस न्यूजपेपर की भाषा ब्रिटिश इंग्लिश थी. इस अखबार के लेखक, संपादक और प्रकाशक जेम्स ऑगस्टस हिक्की (James Augustes Hicky) ही थे.

उस समय इस अखबार ने अपनी खबरों से अंग्रेजी हुकूमत के शीर्ष पर मौजूद कई ताकतवर लोगों को हिला कर रख दिया था. इसी वजह से ईस्ट इंडिया कंपनी ने दो साल बाद ही इस अखबार को बंद करने का फैसला सुना दिया. बता दें कि अंग्रेजी में निकाले गए इस अखबार को ‘द कलकत्ता जनरल ऐडवरटाइजर’ और ‘हिक्कीज गजट’ के नाम से भी जाना जाता है.

इसके अलावा 29 जनवरी की तारीख भारतीय गणतंत्र दिवस समारोह के लिए भी खास है. दरअसल, हर साल 29 जनवरी को ही बीटिंग द रिट्रीट समारोह होता है. बीटिंग द रिट्रीट (Beating retreat) भारत के गणतंत्र दिवस समारोह की समाप्ति का सूचक है. ये समारोह विजय चौक पर आयोजित होता है. भारत में रीट्रीट की शुरुआत 1950 के दशक में हुई थी. बीटिंग रिट्रीट सेना का अपने बैरक में लौटने का प्रतीक भी माना जाता है.

इतिहास के तीसरे अंश में भारत की पहली जंबो ट्रेन के बारे में बात होगी. 29 जनवरी 1979 को जंबो ट्रेन (दो इंजन वाली) तमिलनाडु एक्सप्रेस को नयी दिल्ली से हरी झंडी दिखाकर मद्रास (अब चेन्नई) के लिए रवाना किया गया था.

भारत और दुनिया में 29 जनवरी की महत्वपूर्ण घटनाएं इस प्रकार हैं-

1528 : भारत में मुगल साम्राज्य के संस्थापक बाबर ने मेवाड़ के राजा राणा सांगा को पराजित कर चंदेरी के किले पर कब्जा जमाया.
2007: एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने लंदन का बिग ब्रदर रियलिटी शो जीता.
2006: इरफान पठान ने टेस्ट क्रिकेट के पहले ओवर में हैट्रिक बनाई. ऐसा करने वाले वे दुनिया के पहले गेंदबाज थे.
2005: नक्सलियों ने भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और अभी उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के हेलिकॉप्टर को बम से उड़ा दिया था. इस घटना में वह सकुशल बच गए थे.
1994: भारत सरकार ने एयर कॉर्पोरेशन एक्ट 1953 को सस्पेंड कर दिया.
1993: भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली ने टेस्ट डेब्यू किया था.
1970: इंडियन शूटर और एथेंस ओलंपिक 2004 के सिल्वर मेडल विनर राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का जन्म हुआ था.
1949 : ब्रिटेन ने इजराइल को मान्यता दी.
1953 : संगीत नाटक अकादमी की स्थापना.
1994 : भारत सरकार ने ‘एयर कार्पोरेशन एक्ट’ 1953 को रद्द किया.
1989 : सीरिया और ईरान ने लेबनान में संघर्ष रोकने के लिए समझौता किया.

Share this Article
Leave a comment