आज 07 जून का दिन इतिहास के पन्नों में बहुत कुछ समेटे हुए है. क्योंकि सात जून का दुनिया के सात अजूबों में शुमार संगमरमरी इमारत ताजमहल से गहरा रिश्ता है. दरअसल शाहजहां की बेगम मुमताज महल का निधन सात जून को हुआ था.
बुरहानपुर में अपनी 14वीं संतान को जन्म देते समय मुमताज महल ने अंतिम सांस ली. शाहजहां ने उनकी याद में आगरा में यमुना के किनारे सफेद संगमरमर का मोहब्बत का अजीम मुजसम्मा तामीर करवाया, जिसे मुमताज के नाम पर ताजमहल का नाम दिया गया.
1929: वेटिकन सिटी को मिली देश की मान्यता
दुनिया की सबसे छोटी कंट्री वेटिकन सिटी को आज ही के दिन साल 1929 में देश की मान्यता मिली थी.
यूरोप महाद्वीप (Europe Continent) में स्थित वेटिकन सिटी (Vatican City) दुनिया का सबसे छोटा देश है. इस देश का क्षेत्रफल केवल 44 हेक्टेयर यानी कि करीब 108 एकड़ है. रोम शहर में बसे इस देश की भाषा लैटिन है.
वेटिकन सिटी का क्षेत्रफल भले ही बहुत कम हो, लेकिन यहां पर रेलवे स्टेशन समेत भी है. यहां की अपनी करेंसी भी है. वेटिकन सिटी के पास अपना रेडियो स्टेशन और डाक विभाग भी है. वेटिकन सिटी के पास अपना झंडा भी है. वेटिकन सिटी के पास सुरक्षा के लिए पुलिस बल भी है. इसके साथ वेटिकन सिटी अपने देश की जनता के लिए पासपोर्ट भी जारी करता है.
हालांकि यहां पर भारत, अमेरिका समेत अन्य देशों की तरह लोकतांत्रिक प्रणाली नहीं है. यहां पर चुनाव नहीं होता है. यहां राजशाही व्यवस्था है, जिसका राजा कैथलिक चर्च का पोप ही होता है.
1974: टेनिस स्टार महेश भूपति का जन्म
1974 में आज ही के दिन महेश भूपति का जन्म हुआ था. ये 1997 में ग्रैंड स्लैम टेनिस खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बने. टेनिस के खेल में भारत का नाम दुनियाभर में रौशन किया. भारतीय टेनिस के चमकीले सितारे महेश भूपति ने सात ग्रैंडस्लैम खिताब जीतकर देश को इतराने का मौका दिया है.
टेनिस की दुनिया में भारत की काबिलियत का लोहा पूरी दुनिया में मनवाने वाले महेश भूपति को कई सम्मान भी मिले हैं. उनके शानदार खेल के लिए 1996 में अर्जुन पुरस्कार दिया गया था. इसके बाद 2001 में महेश भूपति को लिएंडर पेश के साथ ही उन्हें पद्मश्री सम्मान से पुरस्कृत किया गया था.
महेश भूपति (mahesh bhupathi) के शानदार खेल के अलावा उनकी प्रेम कहानी भी अक्सर लोगों के जुबान पर रहती है. टेनिस स्टार भूपति ने साल 2002 में मॉडल श्वेता जयशंकर से शादी की थी. 7 साल तक दोनों साथ भी रहे थे. फिर भूपति की जिंदगी में मिस यूनिवर्स रहीं लारा दत्ता आईं. दोनों ने साल 2011 में पहले मुंबई और फिर गोवा के चर्च में शादी की थी. दोनों की एक बेटी भी है.
7 जून का इतिहास
1557: इंग्लैंड ने फ्रांस के खिलाफ युद्ध की घोषणा की.
1654: लुई 14 वां फ्रांस का राजा बना.
1780: एंटी-कैथोलिक दंगा लंदन में शुरू, करीब 100 लोगों की मौत हो गई.
1893: महात्मा गांधी ने दक्षिण अफ्रीका में पहली बार सविनय अवज्ञा का प्रयोग किया.
1914: फिल्म निर्देशक, लेखक और पत्रकार ख्वाजा अहमद अब्बास का जन्म 7 जून का पानीपत में हुआ.