इतिहास में आज 19 फरवरी : जिस शख्स ने दुनिया को बताया, ‘पृथ्वी सूर्य के चारो ओर घूमती है’उनका आज जन्मदिन है

admin
2 Min Read

अंतरिक्ष विज्ञान की नजर से आज का दिन बेहद खास है. 19 फरवरी साल 1473 ये वो दिन था जब महान गणितज्ञ और खगोल शास्त्री ‘निकोलस कॉपर्निकस’ (‘Nicolaus Copernicus’) का जन्म हुआ था. ‘पृथ्वी सूर्य का चक्कर लगाती है’ इस सार्वभौम सत्य को सबसे पहले निकोलस कॉपर्निकस ने ही बताया था. उन्होंने अपनी इस बात को कहीं लिखा नहीं क्योंकि उन्हें डर था कि चर्च उनके खिलाफ हो जाएगा. डर इसलिए क्योंकि उस समय तक लोग मानते थें कि ‘पृथ्वी स्थिर है और सूर्य इसके चारों ओर घूम रहा है’. बाद में ‘कॉपर्निकस’ के निधन के 21 साल बाद 15 फरवरी 1564 को इटली के पीसा में जन्म हुआ- गैलीलियो गैलिली का. इन्होंने एक किताब लिखी, जिसका नाम था ‘डायलॉग’. इस किताब में गैलीलियो ने लिखकर दावा किया कि पृथ्वी सूरज का चक्कर लगाती है.

इतिहास के दूसरे अंश में बात तकनिकी सुधार की करेंगे. 19 फरवरी साल 1986 में आज के ही दिन पहली बार कम्प्यूटरीकृत रेलवे टिकट (computerized railway ticket) यात्रीयों को दी गई. इस सेवा की शुरुआत नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से की गई थी.

इतिहास के तीसरे अंश में बात हिंदी के जाने-माने साहित्यकार और आलोचक ‘नामवर सिंह’ (Critic ‘Namvar Singh’) की करेंगे. आज उनकी पुण्यतिथि है. साल 2019 में 93 साल की उम्र में उनका निधन हुआ था. नामवर सिंह की किताबों की बात करें तो पृथ्वीराज रासो की भाषा, इतिहास और आलोचना, कहानी नई कहानी, कविता के नये प्रतिमान, दूसरी परंपरा की खोज, वाद विवाद संवाद आदि मशहूर हैं.

देश-दुनिया में 19 फरवरी का इतिहास
1895: हिन्दी के जाने माने प्रकाशक मुंशी नवलकिशोर का निधन हुआ.

1915: महान स्वतंत्रता सेनानी गोपाल कृष्ण गोखले का निधन.

1956: भारत के प्रसिद्ध विद्वान, समाजवादी, विचारक, शिक्षाशास्त्री और देशभक्त नरेन्द्र देव का निधन.

1978: प्रसिद्ध गायक पंकज मलिक का निधन हुआ.

1986: देश में पहली बार कंप्यूटरीकृत रेलवे आरक्षण टिकट की शुरुआत हुई.

1992: प्रसिद्ध भारतीय चित्रकारनारायण श्रीधर बेन्द्रे का निधन.

1993: हैती के पास समुद्र में 1500 यात्रियों सहित एक जहाज डूबा.

Share this Article
Leave a comment