इतिहास में आज 12 फरवरी : थ्योरी ऑफ़ इवोल्यूशन’ देने वाले चार्ल्स रॉबर्ट डार्विन का जन्म 1809 को हुआ था

admin
3 Min Read

इतिहास के पन्नों में 12 फ़रवरी का दिन 3 महान शख्सियत के जन्म से जुड़ा हुआ है. आइए क्रमवार इन पर नजर डालते हैं. 12 फरवरी साल 1809 में आज ही के दिन ‘चार्ल्स रॉबर्ट डार्विन’ (‘Charles Robert Darwin’) का जन्म हुआ था. डार्विन ने पृथ्वी पर जीव की उत्पत्ति (origin of life on earth) के संबंध में ‘थ्योरी ऑफ़ इवोल्यूशन’ (‘Theory of Evolution) दिया. जब डार्विन 22 साल के थे तब उन्हें ‘बीगल’ नाम के जहाज से विभिन्न देशों की यात्रा करने का मौका मिला. इस दौरान डार्विन ने अलग-अलग जगहों के जीव जंतु और वनस्पतियों पर शोध किये और निष्कर्ष निकाला कि सभी जीव समय और हालात के साथ-साथ अपने आप में बदलाव करके अलग-अलग प्रजाति बनाते हैं.

इतिहास के दूसरे अंश में बात पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ‘अब्राहम लिंकन’ (Former American President ‘Abraham Lincoln’) की करेंगे. 12 फरवरी साल 1809 में आज ही के दिन अब्राहम लिंकन का भी जन्म हुआ था. लिंकन अमेरिका के 16वें राष्ट्रपति थे. लिंकन ने अमेरिका में बरसो से चली आ रही ‘दास प्रथा’ को खत्म किया था.

इतिहास के तीसरे और आखिरी अंश में बात स्वामी दयानन्द सरस्वती (Dayanand Saraswati) की होगी. आज उनकी 200वीं जयंती है. 12 फरवरी साल 1824 में गुजरात के टंकारा में जन्मे दयानन्द सरस्वती का वास्तविक नाम ‘मूलशंकर’ था. स्वामी दयानंद सामाजिक कुरीतियों जैसे जानवरों की बलि, जाति व्यवस्था, बाल विवाह और महिलाओं के खिलाफ भेदभाव के पुरजोर विरोधी थे. उन्होंने हिन्दू धर्म की में व्याप्त अन्धविश्वास और कर्मकांड का विरोध करते हुए एकईश्वरवाद की विचारधार से ‘आर्य समाज’ (‘Arya Samaj’) की स्थापना की थी.

देश-दुनिया में 12 फरवरी का इतिहास
2002: ईरान के खुर्रमबाद एयरपोर्ट पर लैंड करते समय विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में 119 लोगों की मौत हो गई.

1994: नॉर्वे के चित्रकार एडवर्ड मंक की रचना द स्क्रीम चोरी हुई। बाद में इसे चोरों से बरामद कर लिया गया.

1922: चौरी-चौरा कांड के बाद गांधी जी ने असहयोग आंदोलन खत्म करने की घोषणा की.

1920: खलनायक की भूमिका के लिए मशहूर रहे बॉलीवुड एक्टर प्राण का जन्म.

1818: चिली को स्पेन से आजादी मिली.

Share this Article
Leave a comment