इतिहास के पन्नों में 8 फरवरी का दिन बेहद खास है. अपनी मखमली आवाज से संगीत प्रेमियों के दिलों में राज करने वाले जगजीत सिंह की आज जयंती (Jagjit Singh’s birth anniversary ) है. जगजीत सिंह का जन्म 8 फरवरी 1941 में हुआ था. राजस्थान के गंगानगर से ताल्लुक रखने वाले जगजीत सिंह का असली नाम जगमोहन सिंह धीमान था. जगजीत सिंह ने अपनी जादुई आवाज से सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी खूब नाम कमाया. उनके द्वारा गाया गया- होठों से छू लो तुम, चिट्ठी न कोई संदेश, तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो, तुमको देखा तो ये खयाल आया जैसे नज़्म आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं.
इतिहास के दूसरे अंश में बात देश के पहले मुस्लिम राष्ट्रपति की करेंगे. 8 फरवरी साल 1897 में आज ही के दिन पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर जाकिर हुसैन (Former President Dr Zakir Hussain) का जन्म हुआ था. साल 1967 में जब देश में राष्ट्रपति पद के चुनाव हो रहे थें, तो डॉ जाकिर हुसैन कांग्रेस से उम्मीदवार थें वहीं डी सुब्बाराव विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार थें. इस बीच जनसंघ ने पूरे देश में ये मौहाल बनाया कि किसी भी मुस्लिम को राष्ट्रपति स्वीकार नहीं किया जाएगा. विपक्ष के जोरदार विरोध के बावजूद जब राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आए तो डॉ जाकिर हुसैन ने चुनाव में जीत हासिल की और इस तरह देश को पहला मुस्लिम राष्ट्रपति मिला.
इतिहास के दूसरे अंश में बात क्रिकेट की होगी. आज से करीब 30 साल पहले 8 फरवरी साल 1994 को भारतीय क्रिकेटर और पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने रिचर्ड हेडली के 431 विकेट के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ 432 विकेट लेने का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. ये ऐतिहासिक मैच अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ खेला गया था.
देश-दुनिया में 8 फरवरी का इतिहास
2008: ओडिशा के शिशुपालगढ़ में खुदाई के दौरान ढाई हजार साल पुराना शहर मिला.
2005: इजराइल और फिलिस्तीन के बीच संघर्ष विराम पर सहमति बनी.
1986ः दिल्ली एयरपोर्ट पर पहली बार प्रीपेड टैक्सी सर्विस शुरू हुई.
1971: दुनिया के पहले इलेक्ट्रॉनिक शेयर बाजार नैस्डैक की शुरुआत हुई.
1943ः सुभाष चंद्र बोस जर्मनी से एक नौका के जरिए जापान रवाना।1872: अंडमान-निकोबार में कालापानी की सजा काट रहे शेर अली ने वायसराय लॉर्ड मेयो की हत्या कर दी.