इतिहास में आज 3 फरवरी : प्रिंटिंग प्रेस का आविष्कार करने वाले योहानेस गुटेनबर्ग का आज के दिन 1468 में निधन हुआ था

admin
2 Min Read

इतिहास के नजरिए से 3 फरवरी के दिन को देखें तो पाएंगे आज का दिन कई इतिहासिक घटनाओं का गवाह है. 3 फरवरी साल 1468 में आज ही दिन प्रिंटिंग प्रेस का आविष्कार करने वाले योहानेस गुटेनबर्ग का निधन हुआ था. बता दें गुटेनबर्ग ने दुनिया का पहला प्रिंटिंग प्रेस जर्मनी में साल 1456 में खोला था. इस प्रिंटिंग प्रेस में सबसे पहले बाइबिल की कॉपी छापी थी. गुटेनबर्ग की इस प्रिंट मशीन से छपी बाइबिल को बी42 या 42 लाइनों वाली बाइबिल भी कहा जाता है.

इतिहास के दूसरे अंश में बात क्रिकेट की होगी. 3 फरवरी साल 2018 में आज ही के दिन भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर चौथी बार अंडर-19 विश्वकप का खिताब अपने नाम किया था. बता दें ये मैच न्यूजीलैंड के बे ओवल मैदान में खेला गया था. इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को महज 216 रन पर ही समेट दिया था. जिसके बाद भारतीय बल्लेबाज मनजोत कालरा ने 102 रनों की शानदार पारी खेल टीम को जीत दिलाई थी.

इतिहास के तीसरे अंश में बात एक भीषण दुर्घटना की करेंगे. आज से करीब 70 साल पहले 3 फरवरी साल 1954 में प्रयागराज में आयोजित होने वाले ‘कुंभ मेले’ में भगदड़ मचने से सैकड़ों लोगों की मौत हो गई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हादसे में करीब 800 से ज्यादा श्रद्धालु मारे गए थे.

देश-दुनिया में 3 फरवरी का इतिहास
1760: सदाशिव राव भाउ के नेतृत्व में मराठा सेना ने उदगीर की लड़ाई में निजाम की सेना को बुरी तरह मात दी.

1815: पनीर बनाने का पहला कारखाना स्विटजरलैंड में खोला गया.

1925: बम्बई और कुर्ला के बीच पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन चली.

1938: प्रसिद्ध भारतीय फ़िल्म अभिनेत्री वहीदा रहमान का जन्म.

1959: अमेरिका में विमान दुर्घटना में रॉक ‘एन’ रोल के तीन सदस्यों की मौत हो गई.

Share this Article
Leave a comment