इतिहास में आज 21 अगस्त : थम गई थी 2006 में शहनाई की वो मशहूर आवाज, जानिए आज का इतिहास

admin
3 Min Read

इतिहास के पन्नों में 21 अगस्त का दिन भारत के मशहूर शहनाई वादक भारतरत्न से सम्मानित बिस्मिल्लाह खां की धुन के थमने के लिए याद किया जाएगा. 21 अगस्त 2006 को वाराणसी में उनका निधन हुआ था.

विश्व के इतिहास पर नजर डालें तो 21 अगस्त का दिन प्रथम विश्वयुद्ध के लिए काफी अहम कहा जा सकता है क्योंकि 21 अगस्त 1915 को प्रथम विश्व युद्ध के दौरान इटली ने तुर्की के खिलाफ युद्ध की घोषणा की थी.

21 अगस्त का दिन जंगल के जीवों के लिए बेहद खास है. इस दिन 21 अगस्त 1972 वन्यजीव संरक्षण कानून को मंजूरी दी गई थी. ये कानून जंगली जानवरों और पौधों की अलग अलग प्रजातियों के संरक्षण, उनके आवासों के प्रबंधन, जंगली जानवरों, पौधों और उनसे बने उत्पादों के व्यापार को एक कानूनी ढाँचा प्रदान करता है. वर्तमान समय में जब प्राकृतिक असंतुलन बढ़ता जा रहा है, इस कानून का काफी महत्व है.

देश-दुनिया में 21 अगस्त का इतिहास
1790: आज के दिन ब्रितानी सेना ने तमिलनाडु के डिंडीगुल पर जनरल मीडोज की अगुआई में कब्जा कर लिया.
1931: पंडित विष्णु दिगंबर (विष्णु दिगंबर पलुस्कर हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में एक विशिष्ट प्रतिभा थे) का निधन आज हुआ
1938: 21 अगस्त के दिन यहूदी शिक्षकों पर इटली के हाई स्कूलों में प्रतिबंध लगा दिया गया

1944: संयुक्त राष्ट्र के संगठन की योजनाओं को लेकर अमेरिका, ब्रिटेन, रूस और चीन के प्रतिनिधियों ने मुलाकात आज ही के दिन की.
1959: हवाई अमेरिका (संयुक्त राज्य अमेरिका का प्रशांत महासागर के मध्य में स्थित एक प्रांत) का 50वां प्रांत बना.
1963: मार्शल लॉ ( किसी भी देश में सरकार द्वारा घोषित एक ऐसी न्याय व्यवस्था है) की घोषणा बुद्ध मंदिर पैगोडा में छापे के विरोध में दक्षिण वियतनाम में हुई.
1997: पूर्वी चीन में तीन हजार लोग घायल और 140 लोगों की मौत चक्रवाती तूफान विन्नी के कारण हुई.
1986: 2000 लोगों की मौत कैमरून में ज्वालामुखी विस्फोट से निकली जहरीली गैस के कारण हुई
2005: आज के दिन यानी 21 अगस्त को संघर्ष विराम का समझौता बांग्लादेश और भारत की सीमा सुरक्षा बल के जवानों के बीच संपन्न हुआ।
2006: शहनाई वादक उस्ताद बिस्मिल्ला खान जो कि भारत रत्न से सम्मानित हैं आज ही के दिन निधन हुआ।
2008: मून मिशन के लिए भारत ने नासा के साथ साझेदारी की

Share this Article
Leave a comment