इतिहास में आज 12 मार्च : आज ही के दिन बम धमाके से दहल गई थी मुंबई, बापू ने की थी दांडी यात्रा की शुरुआत

admin
3 Min Read

भारतीय इतिहास में 12 मार्च का दिन आजादी के संघर्ष की एक अहम घटना के नाम दर्ज है. आज ही के दिन साल 1930 में महात्मा गांधी ने अपने 78 सहयोगियों संग दांडी यात्रा (dandi march) की शुरुआत की थी. इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य अंग्रेजों द्वारा बनाए गए ‘नमक कानून’ (‘Salt Law’) को तोड़ना’ था. बता दें उस दौरान ‘नमक के व्यापार’ पर अंग्रेजों का एकाधिकार था. जिसे तोड़ने के लिए महात्मा गांधी ने साबरमती आश्रम (Sabarmati Ashram) से समुद्र की ओर चलना शुरू किया था. 25 दिनों की यात्रा के बाद 6 अप्रैल 1930 को वह दांडी पहुंचे थे. जहां उन्होंने नमक बनाकर इस कानून को तोड़ा था.

इतिहास का दूसरा अंश एक हिंसक घटना से जुड़ा हुआ है. आज ही के दिन साल 1993 में मुंबई, धमाके से दहल गई थी. मुंबई में स्टॉक एक्सचेंज सहित 13 जगहों पर ब्लास्ट (Mumbai Blast 1993) हुए थे. इसमें 257 लोगों की मौत हुई थी वहीं 700 से ज्यादा घायल हुए थे. इस मामले में 4 नवंबर 1993 को 189 आरोपियों के खिलाफ 10,000 पन्ने की प्राथमिक चार्जशीट (TADA) दायर की गई थी. इस मामले में 123 अभियुक्त थे, जिनमें से 12 को निचली अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी. 68 लोगों को उम्रकैद की सज़ा सुनाई गई थी जबकि 23 लोगों को निर्दोष माना गया था. सुप्रीम कोर्ट ने याकूब मेमन (Yakub Memon) को छोड़कर बाकी सभी लोगों की फांसी को उम्रकैद में बदल दिया थे. याकूब को 2015 में फांसी पर चढ़ाया गया. टाइगर मेमन और दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) आज भी इस मामले में फरार हैं. ये वहीं मामला था जिसमे अभिनेता संजय दत्त (actor sanjay dutt) को गैरकानूनी ढंग से पिस्तौल रखने के जुर्म में 6 साल की सजा सुनाई गई थी.

देश- दुनिया में 12 मार्च का इतिहास
2018: महाराष्ट्र में हजारों किसानों ने मुंबई के लिए मार्च शुरू किया.

2014ः कश्मीर में भारी हिमपात और हिमस्खलन की वजह से भारत-पाकिस्तान में 14 लोगों की मौत.

2008: अमेरिकी वायुसेना ने विश्व के पहले स्टील्थ लड़ाकू विमान एफ़-117 को अपने बेड़े से हटाया.

1970: अमेरिका में मतदान की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष से घटा कर 18 वर्ष की गई.

1894: कोका कोला को पहली बार बोतलों में बेचना शुरू किया गया.

1884: पहली महिला अमेरिकी राज्य कॉलेज की स्थापना मिसिसिपी में की गई.

1755: अमेरिका में भाप के पहले इंजन का इस्तेमाल खदान से पानी निकालने के लिए किया गया.

Share this Article
Leave a comment