छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण का मतदान कल,संवेदनशील केंद्रों के लिए रवाना किए गए मतदान दल

admin
1 Min Read

जशपुर (deshabhi.com)। लोकसभा निर्वाचन 2024 के तृतीय चरण में हो रहे मतदान हेतु जिला जशपुर के मतदान सामग्री वितरण केंद्र में मतदान दल व्यवस्थित ढंग से मतदान सामग्री लेकर उसका मिलान कर उत्साह और उमंग के साथ अपने अपने मतदान केंद्रों की ओर प्रस्थान कर रहे हैं। बता दें कि देशभर में कल लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान होने को हैं जिसमें 12 राज्यों के 93 लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे।

वहीं आज सभी मतदान दलों को रवाना किया जाएगा। जिसके लिए छत्तीसगढ़ के 15 हजार 701 मतदान केंद्रों में इसमें 114 सहायक मतदान केंद्रों के लिए 1072 संवेदनशील और 52 अति संवेदनशील मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वहीं प्रदेश में शांति पूर्ण चुनाव कराने के लिए CRPF और ITBP की 202 कंपनियों को तैनात किया गया है। सीआरपीएफ, आईटीबीपी जैसे अन्य सुरक्षाबल के जवान तैनात किए गए हैं।

Share this Article
Leave a comment