राइस मिलर के घर पर चोरों ने किया हाथ साफ़, ले उड़े 76 लाख के सोने और चांदी के जेवर

admin
2 Min Read

सक्ती (deshabhi.com)। सक्ती में बीती रात बाराद्वार रोड स्थित राइस मिलर एवं ट्रांसपोर्ट व्यवसायी को चोरों ने अपना निशाना बनाया और नकदी समेत करीब 76 लाख रूपये के सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया. प्रार्थी पवन कुमार गोयल एवं प्रकाश गोयल ने सक्ती थाने में पूरे मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है. इतनी बड़ी चोरी की घटना होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.

जानकारी के मुताबिक, चोरों ने इस घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब गोयल परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे. इस दौरान चोर मकान के पीछे हिस्से से घुसकर अंदर आए और तीसरे नंबर के कमरे में रखी अलमारी खोलकर चोरी की, रात तीन बजे के करीब जब घर वालों को कुछ हलचल सुनाई दी तो नींद से जागे और घर की तलाशी ली. इस बीच कारोबारी को पता चला कि घर के कमरे में रखी अलमारी से नगदी और जेवरात गायब है. इसके बाद उन्होंने पुलिस को घटना की सुचना दी.

बता दें कि पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर लगभग 76 लाख रुपए चोरी की रिपोर्ट लिखी है, जिसमें लगभग 100 तोला सोना, 10 लख रुपए नगद एवं चांदी के जेवरात शामिल है. पुलिस जांच में यह बात सामने आ रही है कि चोर मकान में पीछे के दरवाजे से घुसे. दरवाजे में छेद किया और चिटकनी को खोलकर अंदर प्रवेश कर कमरे तक पहुंच गए और आलमारी में रखे नगद व सोने-चांदी के जेवरात को पार कर निकल गए. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें चोर चोरी करते दिख रहे है.

Share this Article
Leave a comment