छत्तीसगढ़ के इन 13 जिलों में गरज-चमक के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

admin
1 Min Read

रायपुर (deshabhi.com)। मानसून सक्रिय होते ही छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने अब भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, आज बस्तर संभाग और उससे लगे जिलों में भारी बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग ने बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, राजनांदगांव, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, बालोद, जशपुर और बलरामपुर जिले में हैवी रेन का यलो अलर्ट जारी किया है।

वहीं 14 जुलाई तक प्रदेश के एक दो जगहों पर भारी बारिश का आसार है। गुरुवार को मानसून की गतिविधियां कम रही। कुछ ​जगहों पर हल्की बारिश भी हुई है। वहीं 14 जिलों में सामान्य बारिश हुई।

आपको बता दें कि राजधानी में उमस से लोग बेहाल है। पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में मामूली वृद्धि हुई है। आसमान में बादल तो थे, लेकिन बरसे नहीं। इसलिए दिन का अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री पर पहुंच गया।

Share this Article
Leave a comment