जैतखाम में तोड़फोड़ की होगी न्यायिक जांच,डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने की घोषणा

admin
1 Min Read

रायपुर (deshabhi.com)। छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने आज हाल ही में गिरौधपुरी धाम में सतनामी समाज के धार्मिक स्थल के जैतखाम में हुई तोड़फोड़ पर न्यायिक जांच की घोषणा कर दी है. सतनामी समाज के विभिन्न संगठनों एवं प्रतिनिधियों की मांग के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार डिप्टी सीएम ने इस मामले में न्यायिक जांच की घोषणा करते हुए कहा कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कही भी सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाली घटनाओं को बर्दाश्त नही किया जाएगा. ऐसे कृत्य करने वाले दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने सभी से सामाजिक सौहार्द्र बनाए रखने की अपील भी की है।

गौरतलब है कि विगत दिनों 15-16 मई रात को गिरौदपुरी धाम के पवित्र अमरगुफा के नजदीक पूज्य जैतखाम में असमाजिक तत्वों ने पिछले हफ्ते तोड़फोड़ कर दी. जिसके बाद सतनामी समाज ने सभी जिलों में कलेक्ट्रेट का घेराव कर उचित कार्रवाई ना करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी थी.

Share this Article
Leave a comment