छत्तीसगढ़ में बजट सत्र 5 फरवरी से, 1 मार्च तक चलने वाले सत्र में होंगी 20 बैठकें

admin
1 Min Read

रायपुर(deshabhi.com)। छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी नई सरकार इस बार अपना पहला बजट पेश करेगी। छत्तीसगढ़ विधानसभा में 5 फरवरी से बजट सत्र शुरू होने वाला है।

अधिसूचना के अनुसार, सत्र में कुल 20 बैठकें होंगी। सत्र 1 मार्च तक चलेगा। बता दें कि अब तक बजट सत्र के लिए अब तक लगे 1540 सवाल लगाए जा चुके हैं। इनमें 720 तारांकित और 716 अतारांकित सवाल शामिल हैं। इस दौरान बजट पेश होने के साथ नई सरकार की योजनाएं और उन्हें लागू करने के तरीके सामने आएंगे. सरकार इसमें कई बिल ला सकती है।

गौरतलब हैं कि छत्तीसगढ़ की छठवीं विधानसभा का भी यह पहला बजट होगा. सत्र 5 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। इसमें सीएम विष्णुदेव साय अपनी सरकार का पहला बजट पेश करेंगे। इस सत्र में जहाँ विपक्ष के आक्रामक रहने के असर हैं तो वही पक्ष भी पिछली सरकार के कथित घोटालों को लेकर भी सदन में मुखर रहेगी। तत्कालीन सरकार से जुड़े मामले भी सदन में उठाये जायेंगे।

Share this Article
Leave a comment